अदरक की बर्फी कैसे बनाएं, जानें इसे बनाने का तरीका

मीठी और तीखी स्‍वाद की इस बर्फी से आपको टेस्‍ट के साथ मिलेगा स्‍वास्‍थ्‍य भी। तो चलिए अदरक की बर्फी बनाए और इसका लुफ्त उठाएं। जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

how to make ginger barfi main

अदरक का नाम आते ही हमें चाय, काढ़ा और सब्जियों की याद आती है पर क्‍या आपने कभी इसका इस्‍तेमाल किसी मिठाई में सुना हैं। अगर नहीं सुना है तो चलिए हम आपको अदरक से बनने वाली मिठाई के बारे में बताते है। जी हां, आज हम आपको अदरक की बर्फी बनाना सिखाएंगे। इसका स्‍वाद आपको जरूर पसंद आएगा। स्‍वाद में थोड़ी मीठी और थोड़ी तीखी इस बर्फी के कई फायदे भी है। इसे खाने से आपको सर्दी, जुकाम जैसी बीमारियों से तुरंत राहत मिलेगी। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

अदरक की बर्फी Recipe Card

सर्दी, खांसी, जुकाम से बचने के लिए फायदेमंद है अदरक की बर्फी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :35 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 25 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 75
  • Cuisine: Indian
  • Author: Reeta Choudhary

सामग्री

  • अदरक- 200 ग्राम
  • चीनी- 300 ग्राम
  • घी- 2 छोटी चम्मच
  • इलायची- 10

विधि

  • Step 1 :

    अदरक की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले अदरक को अच्‍छे से धो लें, फिर इसे मोटे-मोटे आकार में काट लें। अब इन टुकड़ों को मिक्सर में डालें और उसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर बारीक पीस लें।

  • Step 2 :

    अब गैस पर एक पैन चढ़ाए और इसे गर्म होने दें, जब पैन गर्म हो जाए तो इसमें घी डालें और गर्म होने दें। जब घी गर्म हो जाए तो इसमें अदरक का पेस्ट डालें और मध्‍यम आंच पर पांच मिनट तक फ्राई करें।

  • Step 3 :

    पांच मिनट बाद इस पेस्ट इस में चीनी डालें और गलने दें। ध्‍यान रखें कि इसे लगातार चलाते रहें, नहीं तो यह जल जाएगी। जब चीनी मेल्ट हो जाए तो इसमें इलायची डालें और गाढ़ा होने तक पकाएं। पेस्‍ट गाढ़ा हो जाने पर आंच कम कर दें और उसका गाढ़ापन जांच लें। ध्‍यान रखें पेस्‍ट बिल्‍कुल गाढ़ा होना चाहिए।

  • Step 4 :

    अब एक प्‍लेट लें और उसपर बटर पेपर रखें, अब इस पेपर पर थोड़ा सा घी लगाएं, फिर पेस्‍ट को प्‍लेट में डालकर एकसार फैला लें।

  • Step 5 :

    पेस्‍ट हल्का सा ठंडा हो जाने पर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। आप चाहे तो इसे फ्रिज में रखकर भी ठंडा कर सकती हैं। जब बर्फी पूरी तरह ठंडी हो जाए तो उसे चौकोर आकार में काट लें। तैयार है आपकी अदरक की बर्फी। यह जल्‍दी खराब नहीं होती और आप इसे कम से कम दो महीने तक रख सकती हैं। लेकिन ध्‍यान रखें कि इसे हमेशा किसी एयर टाईट कनटेंर में ही रखें।