अदरक का नाम आते ही हमें चाय, काढ़ा और सब्जियों की याद आती है पर क्या आपने कभी इसका इस्तेमाल किसी मिठाई में सुना हैं। अगर नहीं सुना है तो चलिए हम आपको अदरक से बनने वाली मिठाई के बारे में बताते है। जी हां, आज हम आपको अदरक की बर्फी बनाना सिखाएंगे। इसका स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा। स्वाद में थोड़ी मीठी और थोड़ी तीखी इस बर्फी के कई फायदे भी है। इसे खाने से आपको सर्दी, जुकाम जैसी बीमारियों से तुरंत राहत मिलेगी। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
सर्दी, खांसी, जुकाम से बचने के लिए फायदेमंद है अदरक की बर्फी
अदरक की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले अदरक को अच्छे से धो लें, फिर इसे मोटे-मोटे आकार में काट लें। अब इन टुकड़ों को मिक्सर में डालें और उसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर बारीक पीस लें।
अब गैस पर एक पैन चढ़ाए और इसे गर्म होने दें, जब पैन गर्म हो जाए तो इसमें घी डालें और गर्म होने दें। जब घी गर्म हो जाए तो इसमें अदरक का पेस्ट डालें और मध्यम आंच पर पांच मिनट तक फ्राई करें।
पांच मिनट बाद इस पेस्ट इस में चीनी डालें और गलने दें। ध्यान रखें कि इसे लगातार चलाते रहें, नहीं तो यह जल जाएगी। जब चीनी मेल्ट हो जाए तो इसमें इलायची डालें और गाढ़ा होने तक पकाएं। पेस्ट गाढ़ा हो जाने पर आंच कम कर दें और उसका गाढ़ापन जांच लें। ध्यान रखें पेस्ट बिल्कुल गाढ़ा होना चाहिए।
अब एक प्लेट लें और उसपर बटर पेपर रखें, अब इस पेपर पर थोड़ा सा घी लगाएं, फिर पेस्ट को प्लेट में डालकर एकसार फैला लें।
पेस्ट हल्का सा ठंडा हो जाने पर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। आप चाहे तो इसे फ्रिज में रखकर भी ठंडा कर सकती हैं। जब बर्फी पूरी तरह ठंडी हो जाए तो उसे चौकोर आकार में काट लें। तैयार है आपकी अदरक की बर्फी। यह जल्दी खराब नहीं होती और आप इसे कम से कम दो महीने तक रख सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इसे हमेशा किसी एयर टाईट कनटेंर में ही रखें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।