herzindagi
how to make dry garlic chutney main

घर पर कैसे बनाएं लहसुन की सूखी चटनी, जानें इसकी रेसिपी

चटनियां भारतीयां खानो का रूह है, इनके बिना आपकी इंडियन रेसिपीज की जर्नी अधूरी है। आज हम आपको बता रहे है एक ऐसी ही चटनी के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2019-08-07, 15:20 IST

चटनियां सभी को पसंद होती है और यही वजह है की भारत में चटनियों की इतनी वैरायटी पाई जाती है। हर खाने का स्‍वाद बढ़ाने वाली ये सभी चटनियां अलग-अलग राज्‍यों और प्रांतों से आती है। कई चटनियों का स्‍वरूप एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य तक पहुंचते-पहुंचते बदल जाता है, उसके स्‍वाद में फर्क आ जाता है। अपने-अपने हिसाब से बनने वाली ये चटनियां भारतीयां खानो का रूह है, इनके बिना आपकी इंडियन रेसिपीज की जर्नी अधूरी है। आज हम आपको बता रहे है एक ऐसी ही चटनी के बारे में। आइए जानें लहसुन की सूखी चटनी बनाने का तरीका। इसे वडा पाव चटनी के नाम से भी जाना जाता है। वडा पाव के अलावा इसे आप किसी अन्‍य रेसिपी के साथ भी सर्व कर सकती है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

लहसुन की सूखी चटनी Recipe Card

आइए जानें लहसुन की सूखी चटनी बनाने का तरीका। इसे वडा पाव चटनी के नाम से भी जाना जाता है।

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 5 min
Servings: 4
Level: Low
Course: Others
Calories: 15
Cuisine: Indian
Author: Reeta Choudhary

Ingredients

  • लहसुन- 9-10 कलियां
  • मूंगफली- 3 टेबल स्पून
  • सूखा नारियल का बुरादा- 3 टेबल स्पून
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर- 2-3 टेबल स्पून
  • नमक- स्वादानुसार

Step

  1. Step 1:

    लहसुन की सुखी चटनी बनाने के लिए सबसे पहले लहसुन की कलियों को स्लाइस में काट ले। ध्‍यान रखें की कलियां बड़े साइज की हो।

  2. Step 2:

    गैस पर मध्यम आंच पर एक पैन चढ़ाए और इसे गर्म होने दें। जब पैन गर्म हो जाए तो इसमें लहसुन की कलियों को डालें और लगातार चलाते हुए दो मिनट तक इनको फ्राई करें। लहसुन की किनारे हल्‍के सुनहरे रंग की हो जाए तब तक इसे भूनें। अब इसे एक प्लेट में निकाल लें।

  3. Step 3:

    अब उसी पैन में मूंगफली डालें और इसे भी लगातार चलाते हुए हल्‍का सुनहरा होने तक भुने और इसे भी प्लेट में निकाल लें।

  4. Step 4:

    अब गैस बंद कर दें और इसमे नारियल का बुरादा डालें और गोल्डन कलर का होने तक इसे लगातार चलाते रहे और तुरंत ही इसे प्लेट में निकालें। इसे एकदम ठंडा होने दें।

  5. Step 5:

    भूने हूए लहसुन, मूंगफली और नारियल के ठंडा हो जाने पर इसे मिक्सर में डालें और साथ में लाल मिर्च पाउडर और स्‍वादानुसार नमक डालें। अगर आप ज्यादा तीखी चटनी खाना पसंद करती हो तो कश्मीरी मिर्च की जगह पर रेगुलर लाल मिर्च भी डाल सकती हैं। अब इसे दरदरा पीस लें और बाउल में निकाल लें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।