आपको लग रहा होगा कि हम क्या बताने जा रहे हैं? भला मावा, घी और गैस के बिना कोई मिठाई कैसे बन सकती है क्योंकि ज्यादातर स्वीट डिश मावा और घी के बिना अधूरी होती हैं। लेकिन इस बर्फी की रेसिपी के लिए आपको मुख्य सामग्री के रूप में सिर्फ नारियल का बुरादा, कंडेंस्ड मिल्क और मिल्क पाउडर चाहिए। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसे तैयार करने के लिए ओवन या गैस की भी जरूरत नहीं है। अगर आप मीठा खाने की शौकीन हैं तो आप इस डिश को आसानी से घर पर ही तैयार कर सकती हैं जो बनने में सुपर आसान है और सामग्री भी बहुत आसानी से उपलब्ध हो जाती है।
बर्फी की बात करें तो यह दूध से बनी मिठाई भारतीय के फेमस प्रकारों में से एक है। बर्फी की कुछ फेमस किस्मों में बेसन बर्फी, काजू बर्फी या कतली, पिस्ता बर्फी, चॉकलेट बर्फी और कोकोनट बर्फी आदि शामिल हैं। बर्फी का स्वाद अक्सर फल, नट्स और मसाले जैसे इलायची को शामिल करके बढ़ाया जाता है। आमतौर पर बर्फी को चांदी की एक पतली परत के साथ सजाया जाता है। यह मीठा पकवान कई स्वाद, रंगों, आकारों और बनावट में उपलब्ध होता है। आज हम आपको कोकोनट बर्फी के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए इसकी आसान रेसिपी के बारे में जानें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
बिना गैस के टेस्टी बर्फी बनाएं
सबसे पहले नारियल का बुरादा, मिल्क पाउडर, कंडेंस्ड मिल्क और केवड़ा एसेंस सभी चीजों को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
उसे आपको इतनी अच्छी तरह से मिलाना होगा कि किसी तरह की कोई गांठ न रह जाए।
फिर हल्के हाथों से इसका सॉफ्ट आटा गूंथ लें। अब इसे दो हिस्सों में बांट लें।
एक हिस्से में ऑर्रेंज कलर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
फिर वाइट आटे को चकौर कर लें और बटर पेपर पर ऑर्रेंज आटे को थोड़ा फ्लैट कर लें।
इसके ऊपर वाइट हिस्से को रखें और दोनों को अच्छी तरह से लपेट लें और 1 घंटे के लिए ठंडा होने के लिए रख दें।
1 घंटे के बाद उस पर चांदी का वर्क लगाएं और अंत में चकौर टुकड़ों में काटें। आपकी टेस्टी और हेल्दी बर्फी तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।