herzindagi
navaratan korma main

घर पर बनाएं शाही शाकाहारी सब्जी नवरतन कोरमा, जानें इसकी रेसिपी

आपने रेस्टोरेंट में तो कई बार नवरतन कोरमा खाया होगा लेकिन क्या कभी इस रेसिपी को घर पर बनाने की कोशिश की है। आइएं जानते में इसे रेसिपी को बनाने का तरीका।
Editorial
Updated:- 2019-03-27, 16:30 IST

नवरतन जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है नौ खास चीजों से बनी टेस्टी करी। इस शाही शाकाहारी करी को नौ तरह के ड्राई फ्रूट्स और सब्जियों से बनाया जाता हैं। इस शाही करी में पांच तरह की सब्जियों के साथ चार तरह के ड्राई फ्रूट्स भी डाले जाते हैं। इस शाही करी में सब्जियों के साथ-साथ पर काजू, किशमिश, पनीर, अनानास और मखान डाला जाता हैं। आपने रेस्टोरेंट में तो कई बार नवरतन कोरमा खाया होगा लेकिन क्या कभी इस रेसिपी को घर पर बनाने की कोशिश की है। अगर आपने अब तक इस शाही सब्जी को नहीं बनाया है तो देर किस बात की हैं, आज ही ट्राई करें। आइएं जानते में इसे बनाने का तरीका।

navaratan korma inside

इसे जरूर पढ़ें: अंडे और साबुत हरे मूंग की दाल का स्वाद हैं लाजवाब, नहीं भूल पाएंगी आप, ट्राई करें इसकी रेसिपी

  • कितने लोगों के लिए- 3
  • तैयारी के लिए समय- 10 मिनट
  • कुक करने का समय- 30 मिनट

नवरतन कोरमा बनाने के लिए सामग्री:

  • पनीर- 70 ग्राम
  • बादाम-5
  • काजू- 11-13
  • अन्नानास के टुकड़े- 1/3 कप
  • मखाने- ¼ कप
  • फ्रेंच बीन्स- 7-8
  • गाजर- 1
  • गोभी के टुकड़े- 1/3 कप
  • हरी मटर- ¼ कप
  • किशमिश-  2 बड़ा चम्मच

navaratan korma inside

करी बनाने के लिए सामग्री:

  • प्याज- 1
  • टमाटर- 2
  • अदरक- 1 ½ इंच का टुकड़ा
  • हरी मिर्च- 1
  • लौंग- 4-6
  • दालचीनी- 2
  • हरी इलायची- 4
  • तेज पत्ता- 2
  • लाल मिर्च पाउडर- ¼ टेबल स्पून
  • धनिया पाउडर- ½ टेबल स्पून
  • गरम मसाला- ½ टेबल स्पून
  • ताजी क्रीम- ¼ कप
  • खोया- ½ कप
  • घी या बटर- 3 टेबल स्पून
  • चीनी- थोड़ी सी
  • नमक- स्वादानुसार

इसे जरूर पढ़ें: महाशिवरात्रि व्रत में जरूर खाएं गुलाब और बादाम की बर्फी, जानें इसकी रेसिपी

नवरतन कोरमा बनाने का तरीका:

प्याज को छीलकर धो लें और फिर काट लें और 2-4 मिनट के लिए उबाल लें। उबले हुए प्याज का पानी छान लें और इसे ठंडा होने दें।

अदरक को अच्छे से धोकर छिल लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। हरी मिर्च को भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अगर आप अपने काम को और आसान करना चाहती हैं और सब्‍जीयां काटने में समय नहीं गवाना चाहती हैं तो आप घर बैठे खरीद सकती है चॉपर, 3 ब्लेड के साथ न्यू हैंडी मिनी प्लास्टिक चॉपर का वैसे तो मार्किट प्राइस 495 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 284 रुपये में खरीद सकती हैं। 

3 ब्लेड के साथ न्यू हैंडी मिनी प्लास्टिक चॉपर का वैसे तो मार्किट प्राइस 495 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 284 रुपये में खरीद सकती हैं।

अब एक मिक्सर लें और इसमें हरी मिर्च, अदरक और उबली हुई प्याज को डालकर पीस लें। टमाटर को अलग से भी पीस लें।

सभी सब्जियों को धोकर काट लें। साथ ही, पनीर को भी टुकड़ों में काट लें। साथ ही, खोए को कद्दूकस कर लें। अगर आप घर बैठे ऑनलाइन तेल मंगवाना चाहती हैं। रिफाइंड ऑयल का 1 लिटर के पाउच का मार्किट प्राइस 170 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 115 रुपये में खरीद सकती हैं

एक पैन में पानी लें और इसमें स्वादानुसार नमक डालें और उसे गैस पर तेज आंच पर उबालें। जब पानी गर्म हो जाए तो इसमें सारी सब्जियां डालकर उबाल लें। ध्यान रखें की सब्जियां अच्छे से गल जाएं।

एक दुसरे पैन में बटर गर्म करें और जब बटर गर्म हो जाए तो इसमें पनीर डालकर फ्राई कर लें। ध्यान रखें की पनीर ज्यादा फ्राई ना हो।

अब इस पैन में दोबारा बटर डालें और गर्म करें और जब बटर गर्म हो जाए तो इसमें मखाना डालकर फ्राई लें। फिर मखानों को पैन से निकालकर अलग रख लें। काजू को भी फ्राई करके अलग से रख लें।

navaratan korma inside

 

अब एक पैन में घी गर्म करें और जब घी गर्म हो जाए तो इसमें लौंग, इलायची, तेज पत्ता और दालचीनी डालकर थोड़ा सा फ्राई कर लें।

अब पैन में इन भूने खड़े मसालों में प्याज का पेस्ट डालें और फ्राई करें। ध्यान रखें की पेस्ट ब्रोउन होने तक फ्राई करें। इस पेस्ट में धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें और फ्राई करें।

अब इस पेस्ट में टमाटर की प्यूरी और गरम मसाला डालें और तब तक फ्राई करें जब तक की मसाला घी ना छोड़ दें। अब इसमें खोया डालें।

जब मसाला अच्छे से फ्राई हो जाए तो इसमें अंदाजानुसार पानी और स्वादानुसार नमक डालकर उबलने दें। एक उबाल आने के बाद इसमें सब्जियां डालें और थोड़ी देर के लिए पकने दें।

अंत में, इसमें ताजी क्रीम डालकर अच्छे से मिला लें। साथ ही, पनीर, मखाने, किशमिश, काजू, अनानास और बहुत थोड़ी सी शुगर डालकर 2 मिनट तक पकाएं।

आपकी शाही शाकाहारी सब्जी नवरतन कोरमा तैयार है। इसे आप नान, रोटी या परांठे के साथ सर्व कर सकती हैं। इसे गर्मागर्म ही सर्व करें।

Photo courtesy- (YouTube, Fueling with Flavour, Cook, Click N Devour, The Fig Tree & Imgur)

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।