कचौरी का स्वाद ऐसा है की एक बार जुबान पर चढ़ जाए तो भुलाये नहीं भूलता। हींग की खुशबू में डूबी, चटपटी कोटा की कचौरी का स्वाद भी कुछ ऐसा ही है। आइए जानते हैं कि लोग इसके दीवाने क्यों हैं। कोटा को लोग कोचिंग संस्थानों के नाम से जानते हैं। यहां पूरे देश से बच्चे आईआईटी में दाखिले की तैयारी करने के लिए आते हैं। हर साल तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चे यहां पढ़ने आते हैं। कोटा के लोग हों या वहां पले-बढ़े बच्चे या फिर वहां से पढ़कर दूसरे शहरों में अपना करियर बनाने वाले बच्चे हों, सभी में कोटा की कचौड़ियों का क्रेज देखने में ही बनता हैं।
इसे जरूर पढ़ें: मटन निहारी की रेसिपी बनाने का तरीका
मैं अगर अपनी बात करूं तो मैंने कोटा के कचौड़ियों का स्वाद तब चखा जब दिल्ली में मेरे साथ एक लड़की रहने आई। मेरी रूम-मेट, वो कोटा से थी और वो जब भी घर जाती थी तो वहां से कचौड़ियां जरूर लेकर आती थी या यूं कहें की मंगवाई जाती थीं। हम सभी एक-दो दिन में ही उन कचौड़ियों को साफ कर जाते थे और अगली बार उसके घर जाने का इंतजार करते थें। इस बात से पता चलता हैं की मेट्रो सिटीज के लोग भी कोटा की कचौरी के दीवाने हैं। मेरी रूम-मेट ने बताया कि कोटा में कचौरी के तकरीबन 350 से ज्यादा दुकाने हैं और करीब इतने ही ठेलों पर हर रोज चार लाख से ज्यादा कचौड़ियां बिकती हैं। शायद ही कोटा की कोई ऐसी गली होगी जिसमें कचौरी की दुकान ना हो। जहां सुबह से लेकर रात तक कचौरी खाने वालों की कतार लगी रहती है। अगर आप कोटा नहीं जा सकती या आपका कोई जानने वाला वहां से नहीं है तो आप घर पर भी इसे बना सकती हैं। आइए जानते हैं घर पर एक दम खस्ता कचौरी बनाने की रेसिपी के बारे में-
इसे जरूर पढ़ें: बच्चों के लिए 3 तरह के आसान टिफिन रेसिपीज
आपकी टेस्टी हींग की कचौड़ियां तैयार हैं। इसे आप आलू की सब्जी, खट्टी और मीठी चटनी, चाय या कॉफी के साथ खा सकती हैं। मेहमानों को भी सर्व करें और तारीफ पाएं।
Photo courtesy- (myhitnews.blogspot.com, curvetube.com, Ruchiskitchen & Twitter)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।