herzindagi
makhana kheer recipe big

जानिए मखाने की खीर बनाने की रेसिपी और इसके फायदे

क्या आप जानती हैं कि मखाने के फॉक्स-नट और कमल के बीज भी कहा जाता है। ये कहां उगते हैं इन्हे खाने से आपको क्या फायदा मिलेगा और मखाने की खीर कैसे बनायी जाती है आइए आपको बताते हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-29, 18:34 IST

क्या आप जानती हैं कि मखाने कहां होते हैं और इसे खाने से आपको क्या फायदा मिलता है। सर्दियों में ज्यादातर इंडियन घरों में मखाने की खीर भी बनायी जाती है। खासकर मखाने की खीर व्रत के समय लोग खाते हैं। अगर आपने अभी तक मखाने नहीं खाए, इससे बनी खीर नहीं खायी, अगर आपको मखाने की खीर की रेसिपी नहीं पता तो अब आप इसे घर पर आसानी से कैसे बना सकती हैं इसकी रेसिपी जान लीजिए। क्योंकि ये आपके लिए सबसे हेल्दी मिठाई होगी इसे खाने से आपकी सेहत ही नहीं बल्कि आपकी त्वचा भी चमक जाएगी। मखाने कितने healthy हैं इसे खाने से आपको क्या फायदा मिलेगा ये तो आपको आगे बताएंगें लेकिन सबसे पहले आप इसकी रेसिपी जान लीजिए। मखाने की खीर बनाने की लिए आपको क्या चाहिए और इसे कैसे बनाना है आइए जानते हैं। 

मखाने की खीर बनाने की सामग्री

  • दूध- 1 लीटर (फूलक्रीम)
  • मखाने- 2 कप
  • चीनी- 100 ग्राम या स्वादानुसार
  • बादाम- 10-12
  • काजू- 8-10
  • पिस्ता- 10-11
  • किशमिश- 10-12
  • इलाइची- 5-6
  • खोया- 50 ग्राम
  • केसर- 8-10 धागे

Read more: बिना कोलेस्ट्रॉल बढ़ाए सर्दियों में खाएं ड्राई फ्रूट वाली तिल चिक्की

मखाने की खीर बनाने की विधि 

  • मखाने को आप पहले पैन में रोस्ट कर लें। 
  • अब आप मखानों के हाथे से छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। 
  • इसी तरह से आप ड्राईफ्रूट को भी बारीक काट लें। 
  • इलायची को पीस कर आप इसका पाउडर बना लें। आप चाहें तो इलायची को मिक्सी में भी पीस सकती हैं या फिर इमाम दस्ते में भी पीस लें। 
  • अब आप एक पैन में एक चम्मच घी डालकर उसे गर्म करें इसमें बारीक टुकड़े में कटा हुआ मखाना डालें 
  • घी में मखाने मिक्स करने के बाद आप इसमें ऊपर से फूल क्रीम दूध डालें। 
  • अब आप इसमें मिक्स ड्राइ फ्रूट डालें जिसे आपने बारीक काट रखा है। 
  • अब इसमें इलायची का पाउडर डालें और इसे धीमी आंच पर उबलने दें। 
  • इसमें आप चीनी डाल दे और इसे अच्छे से उबलने दें। 
  • जब दूध अच्छे से उबल जाए तो आप इसमें खोया मिला दें और इसे अच्छे से उबाले खोया दूध में घुलकर और भी थिक हो जाएगा। 
  • आप इसमें ऊपर से केसर के धागे डालें आपकी मखाना की खीर तैयारा है। 

card 

Image Courtesy: Pxhere.com 

आप इसे गर्मा गर्म भी खा सकती हैं कुछ लोगों को मखाने की ठंडी खीर पसंद होती है इसके लिए आप जब खीर बनकर ठंडी हो जाए तो उसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रखे दें फिर परोस कर खाएं इसका स्वाद रबड़ी से भी अच्छा होगा।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।