त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। एक के बाद एक त्योहार मनाए जा रहे हैं। ऐसे में घर में मेहमानों का आना-जाना भी शुरू हो चुका है। अगर आप घर आए महमानों को कुछ स्वादिष्ट व्यंजन परोसना चाहती हैं तो 'दही की गुजिया' एक बहुत अच्छा विकल्प है।
आपको बता दें कि 'दही की गुजिया' को 'दही वडे' की तरह ही तैयार किया जा सकता है, मगर इसमें पड़ने वाली सामग्री 'दही वडे' से थोड़ी अलग होती है। इतना ही नहीं 'दही की गुजिया' साधारण मेवे की गुजिया से भी अलग होती है। मगर इसे बनाना बेहद आसान है।
तो चलिए आज हम आपको घर पर 'दही की गुजिया' बनाने की आसान विधि बताते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
कम समय में स्वादिष्ट 'दही की गुजिया' को तैयार करने के लिए इन आसान स्टेप्स को अपनाएं।
जिस दिन आपको दही की गुजिया बनानी हो उसके एक दिन पहले रात में उड़द और मूंग की दाल को भिगो दें। दूसरे दिन सुबह दाल को पीस लें। ध्यान रखें कि दाल ज्यादा गीली न हो।
धनिया पत्ती, मिर्च, किशमिश और काजू को बारीक काट कर अलग-अलग रख लें।
अब पिसी हुई दाल के पेस्ट में नमक, कटी धनिया पत्ती, मिर्च, किशमिश और काजू को मिक्स करें और इस मिश्रण को अच्छी तरह से फेंट लें। आप पेस्ट को जितनी अच्छी तरह से फेटेंगी, गुजिया उतनी ही सॉफ्ट बनेगी।
अब खोय में चीनी का भूरा मिलाएं और उसे कुछ देर के लिए अलग रख दें।
अब एक कॉटन के कपड़े को गीला करें। इस कपड़े को निचोड़ कर फैलाएं। अब दाल के मिश्रण से छोटी सी लोई बनाएं। इसके बीच में बहुत ही कम मात्रा में खोया भरें। इसे फोल्ड करके गुजिया का आकार दें। फिर इसे गीले कपड़े में रख दें।
ऐसा करते वक्त आपको हाथों को बहुत ही धीरे और हल्के से चलना है वरना आपकी गुजिया टूट सकती हैं।
एक बार सारी गुजिया तैयार कर लेने के बाद कढ़ाई में तेल गरम करें। इस तेल में गुजिया को तलें। ध्यान रखें आपको इन्हें बहुत अधिक नहीं तलना है।
तली हुई गुजिया को एक बर्तन में पानी भरकर उसमें डुबो दें।
अब एक बर्तन में दही लें और उसे अच्छी तरह से मथ लें। दही में काला नमक और भुना जीरा मिलाएं। इसके बाद गुजिया को पानी से निकालें और दही में डुबो दें।
कुछ देर फ्रिज में रखने के बाद आप मीठी और हरी चटनी डाल कर दही की गुजिया को सर्व कर सकती हैं। आप भी घर पर एक बार 'दही की गुजिया' जरूर बनाइएगा और हमें बताइएगा कि आपको यह रेसिपी कैसी लगी। इसी तरह और भी आसान और स्वादिष्ट रेसिपी जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।