खाने की खुशबू आपकी भूख को बढ़ा देती है। खिचड़ी खासकर ज्यादातर लोग तभी खाते हैं जब उन्हें कुछ हल्का खाने का मन होता है यानि कम भूख लगी हो या फिर कोई बीमार हो और उसके मुंह का स्वाद बिगड़ रहा हो। तो ऐसे में जब भी आप मसाला खिचड़ी बनाएंगी तो कोई भी हो लेकिन उसकी खुशबू से उनकी भूख जरुर बढ़ जाएगी।
मॉर्डन लाइफस्टाइल में बच्चे हों या बड़े वो अपने-अपने कामों में इतना बिज़ी रहते हैं कि उन्हें खाना खाने का समय भी नहीं मिल पाता लेकिन ये आदत आपकी सेहत बिगाड़ सकती है तो ऐसे में आपको मसाला खिचड़ी से अपने स्वाद और सेहत दोनों को बनाए रखना है। मसाला खिचड़ी को बनाने की ये रेसिपी आप भी जानिए।
मसाला खिचड़ी बनाने की सामग्री
- बासमती चावल- 100 ग्राम
- मूंग की दाल-50 ग्राम
- हरे मटर के दाने- ½ कप
- फूलगोभी- ½ कप बारीक कटी हुई
- शिमला मिर्च- ¼ कप बारीक कटी हुई
- आलू- 1 कटा हुआ
- टमाटर- 1 बारीक कटा हुआ
- घी- 2-3 चम्मच
- हरा धनिया- थोड़ा सा बारीक कटा हुआ
- जीरा- ½ छोटा चम्मच
- हींग- ½ चुटकी से कम
- हल्दी पाउडर- ¼ छोटा चम्मच
- अदरक- ½ इंच टुकड़ा बारीक कटा हुआ
- हरी मिर्च- 2 बारीक कटी हुई
- लाल मिर्च पाउडर- ¼ छोटा चम्मच
- गरम मसाला- ¼ छोटा चम्मच
- नमक- स्वादानुसार
- साबुत गरम मसाले- 7 काली मिर्च और 2 लौंग (दरदरे कुटे हुए)
मसाला खिचड़ी बनाने की विधि
घर पर मसाला खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले आप बासमती चावल और मूंग दाल को अच्छे से धोकर ½ घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें।
आधे घंटे बाद कुकर में चावल, दाल और ढाई कप पानी डालकर इसको उबलने के लिए रख दें। 1 सीटी आने तक पकने दीजिए. इसके बाद, गैस बंद कर दीजिए और कुकर का प्रैशर खत्म होने तक दाल चावल को उसी में पकने दें।
खिचड़ी बनाने के लिए सब्जियों को भी पकाना है इसके लिए आप पैन में 2 चम्मच घी डालकर इसे गरम करें। जब घी गरम होने लगे तब आप इसमें जीरा डालकर इसे भून लें। इसी के साथ आप गैस धीमा करके पैन में हींग, हल्दी पाउडर, अदरक, हरी मिर्च और साबुत मसाले डालकर भून लें।
अब इसी मसाले में आलू डालकर इसे थोड़ा सा क्रन्ची होने तक भूनें। भुने आलू में फूलगोभी और मटर को 1 मिनट क्रन्ची होने तक पकाएं फिर, इसमें शिमला मिर्च डालकर भी 1 मिनट भूनें। सब्जियां भुन जाने पर इसमें 1 कप पानी, नमक, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालें सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद आप इसमें 1 कप पानी डाल दें।
इसी बीच कुकर दाल चावल वाली खिचड़ी पक चुकी होगी जैसे ही प्रैशर खत्म हो जाए आप सबसे पहले ये चेक करें कि दाल चावल अच्छे से पक जाएं।
सब्जियों में 1 कप पानी और डाल दें और इसे उबलने दें। इसमें उबाल आने पर पैन में दाल चावल डालकर मिक्स कर दें खिचड़ी अगर ज्यादा गाढ़ी लगे, तो इसमें थोड़ा सा पानी और डालकर इसे मिलाते हुए 1 से 2 मिनट और पका लें।
Read more:ठहाकों के साथ जानिए इंडियन खाने की विदेशी कहानी
खिचड़ी बनकर तैयार है. इसमें थोड़ा सा हरा धनिया डालकर मिला दीजिए और खिचड़ी को प्याले में निकाल लीजिए. वेज मसाला खिचड़ी के ऊपर थोड़ा सा घी डालकर गार्निश कर दीजिए. इससे खिचड़ी का स्वाद बढ़ जाता है. खिचड़ी के साथ पापड़, दही, अचार और चटनी सर्व कर सकते हैं।
टिप्स- आप चाहे, तो सीधे कुकर में सब्जियां भूनकर फिर दाल चावल डालकर भी खिचड़ी पका सकते हैं, लेकिन इस तरीके से सब्जियां सॉफ्ट हो जाती हैं, क्रन्ची नही रहती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों