सर्दियों में स्वीट डिशेज के लिए मन खूब ललचाता है। अगर इस मौसम में घर पर ही आसान और टेस्टी स्वीट डिशेज बनाई जाएं तो परिवार के सदस्यों को और भी ज्यादा स्पेशल फील होता है। ऐसी ही एक रेसिपी है गोंद की बर्फी, जिसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं। यह रेसिपी फ्राई किए हुए गोंद (ऐसा गोंद, जिसे खाया जा सकता है।) से तैयार की जाती है, जिसमें मखानों, चीनी और इलाएची जैसी सामग्री का इस्तेमाल होता है और इनकी वजह से इसका स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है। दिलचस्प बात ये है कि इस रेसिपी को बनाने में सिर्फ 50 मिनट लगते हैं। गोंद की बर्फी सर्दियों में शरीर को गर्म रखने में मदद करती है, साथ ही ये शरीर को आवश्यक कैलोरीज भी देती है। अगर आपको खाना बनाना ना भी आता हो, तो भी आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से घर पर गोंद के टेस्टी बर्फी तैयार कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
यह रेसिपी फ्राई किए हुए गोंद, मखानों और इलाएची जैसी जायकेदार चीजों से तैयार होती है, इसीलिए बार-बार ऐसी टेस्टी बर्फी खाने का मन करता है।
हेल्दी और टेस्टी बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले गोंद को एक पैन में धीमी आंच पर गर्म करें। जैसे ही इसका रंग बदलने लगे, वैसे ही गैस बंद कर दें और इसे एक तरफ रख दें।
इसके बाद मखानों को एक अलग पैन में भून लें, जब तक कि वे क्रिस्पी ना हो जाएं। फ्राई होने के बाद मखानों को ग्राइंडर में मोटा पीस लें। इसके साथ आप काजू और बादाम भी पीस सकती हैं।
एक अलग पैन में चीनी, पानी और इलाएची पाउडर डालें और इस मिश्रण को खौलने दें, जब तक कि यह गाढ़ा ना हो जाए। जब चाशनी गाढ़ी हो जाए तो सारी सामग्री को मिला लें।
अब एक थाली में घी लगाएं और उसके ऊपर मिश्रण को फैला लें। इसके बाद पूरे मिश्रण को एक समान फैला लें और डायमंड की शेप में काट लें।
टेस्टी बर्फी सर्व किए जाने के लिए तैयार है। बच्चों और बड़ों को यह बहुत स्वाद लगेगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।