गर्मियों में रूटीन खाना-खाने के बजाय ठंडी-ठंडी ड्रिंक्स और डेजर्ट्स लेने में मजा आता है और अगर बात आइसक्रीम खाने की हो तो कहने ही क्या। इस मौसम में शरीर को ठंडा रखने वाला दही भी खूब खाया जाता है। न्यूट्रिशन से भरपूर दही में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो महिलाओं को एनर्जी से भरपूर और हेल्दी बनाए रखते हैं। कोलेस्ट्रॉल, प्रोटीन, डाइटरी फाइबर, कैल्शियम, विटामिन ए और सी के गुणों से भरपूर दही हेल्थ के काफी फायदेमंद साबित होता है। ऐसे में दही की बनी आइसक्रीम का मजा उठाया जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं दही से बनाई जाने वाली आइस्क्रीम, जो ना सिर्फ स्वाद में अच्छी है, बल्कि आपको दिनभर तरोताजा और एनर्जेटिक बनाए रखेगी-
दही की आइसक्रीम बनाने की विधि: सबसे पहले एक बड़े कटोरे में दही लें और उसमें स्वादानुसार चीनी मिला लें। जब तक चीनी घुल ना जाए, तब तक दही को फेंटते रहें। इसके बाद इसमें क्रीम और वनीला एसेन्स मिला लें और दोबारा अच्छी तरह से फेंट लें। इसके बाद काजुओं को छोटा-छोटा काट लें और इस मिश्रण में मिला लें।
इसे जरूर पढ़ें: छुट्टी के दिन बच्चों के लिए बनाएं चिकन क्लब सैंडविच, जानें क्विक रेसिपी
इसके बाद एक एयर टाइट कंटेनर में बिस्कुट के टुकड़े ड़ालें और फिर उसमें मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर इस मिश्रण को फ्रिज में जमने के लिए रख दें। 5-6 घंटे में यह आइसक्रीम सर्व करने के लिए तैयार हो जाएगी। इस आइसक्रीम को आप अपने मनपसंद फ्रूट्स जैसे कि तरबूज, खरबूजा, आम, अंगूर आदि से गार्निश कर लें। यह खट्टी-मीठी आइसक्रीम आपको खाने में काफी जायकेदार लगेगी। बच्चों और फैमिली के साथ गर्मी में राहत पाने के लिए यह दही की यह आइसक्रीम आसानी से घर पर तैयार की जा सकती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।