घर पर लजीज 'पनीर स्‍टफ्ड भटूरा' बनाने की आसान रेसिपी सीखें

सादे भटूरे की जगह घर पर बनाएं पनीर स्‍टफ्ड भटूरे। इसे बनाने के लिए आर्टिकल में बताई गई आसान विधि को अपनाएं  

paneer wale bhature recipe

मौसम कोई भी हो जब बात चटपटा भोजन करने की आती है तो जहन में सबसे पहले छोले भटूरे का ही नाम आता है। छोले भटूरे घर पर भी आसानी से तैयार किए जा सकते हैं। मगर ज्‍यादातर लोग घर पर साधारण भटूरे ही बना पाते हैं। बाजार जैसे पनीर स्‍टफ्ड भटूरे बनाना सभी को नहीं आता है। लेकिन इसे बानाना कठिन भी नहीं है।

आप घर पर कुछ आसान स्‍टेप्‍स को ध्‍यान में रखते हुए पनीर स्‍टफ्ड भटूरे बना सकते हैं। आज हम आपकी इसमें मदद करेंगे और बताएंगे कि आप कैसे पनीर भरे हुए भटूरे घर पर बना सकती हैं।

bhatura recipe with paneer

विधि

  • सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मैदे को छान कर डालें। फिर इसमें बेकिंग सोडा, सूजी, चीनी और दही डालें।
  • इस मिश्रण में 1 चम्‍मच तेल और 1 चम्‍मच नमक डालें। फिर इसे अच्‍छी तरह से मसल लें। ऐसा करने पर सभी सामग्रियां आपस में अच्‍छे से मिल जाएंगी।
  • अब पानी को गुनगुना कर लें। इस पानी को थोड़ा-थोड़ा करके मैदे के मिश्रण में डालें और अच्‍छी तरह से गूंथें।
  • जब भटूरे के लिए मैदा गुंथ कर तैयार हो जाए तो उसे कॉटन के कपड़े से ढांक कर 1 घंटे के लिए रख दें। ऐसा करने पर उसमें अच्‍छा खमीर उठ आएगा। अगर मौसम सर्दियों का है तो बेहतर होगा कि आप 2 से 3 घंटे के लिए मैदे को खमरी उठने के लिए रख दें।
chole bhature recipe in hindi
  • इसके बाद आप पनीर की स्‍टफिंग तैयार करें। इसके लिए पहले पनीर को कद्दूकस कर लें। अब इसमें बारीक कटी हरी मिर्च, गरम मसाला, नमक और बारीक कटी हरी धनिया पत्‍ती डालें।
  • अब मैदे की छोटी-छोटी लोई बनाएं और एक-एक कर उन्‍हें थोड़ा सा बेल कर पनीर की स्‍टफिंग भरें। इस बात का ध्‍यान रखें कि स्‍टफिंग इतनी न भरें कि भटूरा बेलने पर फट जाए।
  • अब इन तैयार लोइयों से भटूरे को बेलें। हो सकता है आपसे गोल भटूरा न बिल पाए। इसलिए आप ओवल शेप में भटूरे को बेल सकती हैं।
  • अब कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें भटूरा डालें। भटूरे को सुनहरा भूरा होने तक सेकें।
  • अब एक प्‍लेट में टिशु पेपर लगाएं और उसमें भटूरा रखें ताकि सारा एक्‍सट्रा ऑयल टिशु पेपर सोख ले।
  • अब आप गरम-गरम भटूरों को मसालेदार छोले और सलाद के साथ परोस सकती हैं।

Image Credit: curiousspoon/Instagram , miniaturefoodiee/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

पनीर स्‍टफ्ड भटूरा Recipe Card

इन आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो करें और घर पर बनाएं पनीर भटूरा।
Her ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :60 min
  • Preparation Time : 50 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 2
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Main Course
  • Calories: 450
  • Cuisine: Indian
  • Author: Anuradha Gupta

सामग्री

  • 2 कप मैदा
  • 1/2 कप दही
  • 1/2 कप सूजी
  • 2 चुटकी बेकिंग सोडा
  • 1/2 छोटा चम्‍मच चीनी
  • 100 ग्राम पनीर
  • 2-3 हरी मिर्च
  • 1/2 छोटा चम्‍मच गरम मसाला
  • 1 बड़ा चम्‍मच धनिया पत्‍ती बारीक कटी हुई
  • नमक स्‍वादानुसार
  • तेल
  • पानी

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले मैदा गूंथ लें। इसके लिए एक बर्तन में मैदा लें और उसमें सूजी, बेकिंग सोडा, नमक, तेल आदि डालें और नर्म डो तैयार करें।

  • Step 2 :

    भटूरे के लिए मैदे का डो तैयार करने के लिए बेस्‍ट होगा कि आप दही और गुनगुने पानी का इस्‍तेमाल करें। मैदा गुंथ जाने के बाद उसे 1 घंटे के लिए कपड़े से ढांक कर रख दें।

  • Step 3 :

    अब पनीर का मिश्रण तैयार करें। इसके लिए आप पनीर को कद्दूकस करें और इसमें बारीक कटी हरी मिर्च और धनिया पत्‍ती डालें। साथ ही इसमें थोड़ा गरम मसाला और नमक भी डालें।

  • Step 4 :

    अब गुंथे हुए मैदे की छोटी-छोटी लोई बनाएं और उसे थोड़ा सा बेल कर पनीर की स्‍टफिंग भरें। इसके बाद आप भटूरे को बेल कर गरम तेल में तलें।

  • Step 5 :

    भटूरे को तलने के बाद आप गरम-गरम छोले और सलाद के साथ इसे परोसें। यह रेसिपी पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक करें।