मौसम कोई भी हो जब बात चटपटा भोजन करने की आती है तो जहन में सबसे पहले छोले भटूरे का ही नाम आता है। छोले भटूरे घर पर भी आसानी से तैयार किए जा सकते हैं। मगर ज्यादातर लोग घर पर साधारण भटूरे ही बना पाते हैं। बाजार जैसे पनीर स्टफ्ड भटूरे बनाना सभी को नहीं आता है। लेकिन इसे बानाना कठिन भी नहीं है।
आप घर पर कुछ आसान स्टेप्स को ध्यान में रखते हुए पनीर स्टफ्ड भटूरे बना सकते हैं। आज हम आपकी इसमें मदद करेंगे और बताएंगे कि आप कैसे पनीर भरे हुए भटूरे घर पर बना सकती हैं।
Image Credit: curiousspoon/Instagram , miniaturefoodiee/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें और घर पर बनाएं पनीर भटूरा।
सबसे पहले मैदा गूंथ लें। इसके लिए एक बर्तन में मैदा लें और उसमें सूजी, बेकिंग सोडा, नमक, तेल आदि डालें और नर्म डो तैयार करें।
भटूरे के लिए मैदे का डो तैयार करने के लिए बेस्ट होगा कि आप दही और गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। मैदा गुंथ जाने के बाद उसे 1 घंटे के लिए कपड़े से ढांक कर रख दें।
अब पनीर का मिश्रण तैयार करें। इसके लिए आप पनीर को कद्दूकस करें और इसमें बारीक कटी हरी मिर्च और धनिया पत्ती डालें। साथ ही इसमें थोड़ा गरम मसाला और नमक भी डालें।
अब गुंथे हुए मैदे की छोटी-छोटी लोई बनाएं और उसे थोड़ा सा बेल कर पनीर की स्टफिंग भरें। इसके बाद आप भटूरे को बेल कर गरम तेल में तलें।
भटूरे को तलने के बाद आप गरम-गरम छोले और सलाद के साथ इसे परोसें। यह रेसिपी पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।