शिवरात्रि आने वाली है और इस दौरान अधिकतर लोगों का उपवास होता है। उपवास के दौरान हमें अक्सर साबूदाना खाना अच्छा लगता है, लेकिन हर बार सिर्फ साबुदाने की खिचड़ी बनाना भी सही नहीं है। अगर देखा जाए तो साबुदाने से लोग कई तरह के व्यंजन बना लेते हैं, लेकिन जब मीठे की बात आती है तो सिर्फ साबुदाना खीर ही याद आती है। ऐसा नहीं है कि साबुदाने से हम कुछ और व्यंजन बनाकर नहीं रख सकते हैं। आज जिस व्यंजन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो शिवरात्रि के पहले से बनाकर रखा जा सकता है और इसे कुछ हफ्तों तक स्टोर भी किया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको रेसिपी बताते हैं साबुदाना लड्डू की।
विधि-
- सबसे पहले आपको साबुदाने को अच्छे से ड्राई रोस्ट करना है। कुछ लोग यहां गलती कर बैठते हैं कि वो घी या मूंगफली के तेल का इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन ये सही नहीं है। आपके लिए साबुदाने का टेक्सचर सही करने के लिए इसे सिर्फ ड्राई रोस्ट करना ही काफी है। इसे कम से कम 25-30 मिनट तक नॉन स्टिक पैन में रोस्ट करें और उसके बाद ठंडा कर पाउडर बना लें।
- अब आप डेसिकेटेड कोकोनट को ड्राई रोस्ट करें और इसकी खुशबू आने तक इसे अच्छे से पकाएं। ध्यान रहे कि कहीं भी घी या तेल कुछ नहीं इस्तेमाल करें। इसके बाद आपको इसमें रोस्ट किया हुआ साबुदाना पाउडर मिलाना है।
- अब बारी आती है घी की। इसे भी आपको पाउडर में अभी नहीं मिलाना है बल्कि एक अलग नॉन स्टिक पैन में घी डालकर उसमें काजू भूनने हैं जब तक वो लाइट ब्राउन नहीं हो जाए और उसके बाद उसमें नारियल-साबुदाने का मिक्सचर डालकर अच्छे से चलाना है। इसी स्टेज में आप पाउडर्ड शक्कर, इलाइची पाउडर, जायफल पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स करना है और 5-7 मिनट के लिए ऐसे ही रखना है।
- ध्यान रहे कि इस रेसिपी की पूरी खूबी मिक्सचर पर निर्भर करती है इसलिए इसे अच्छे से मिक्स करें और घी की मात्रा अगर थोड़ी कम लग रही हो तो उसे थोड़ा सा और मिला लें। ये बाइंडिंग के लिए बहुत जरूरी है।
- अब मिक्सर को थोड़ा सा ठंडा करें और बराबर के हिस्सों में बाटकर लड्डू बना लें। आप इसे स्टोर करके एयरटाइट कंटेनर में रख सकते हैं या फिर आप इसे तुरंत सर्व कर सकते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों