बदलते मौसम के साथ सेहत में भी कई बदलाव आते हैं। खासतौर पर जब मौसम गरमी से सर्दी की ओर बढ़ रहा होता है तो सर्दी-जुकाम और खांसी होना बहुत ही आम बात होती है। कई बार सर्दी-खांसी की वजह से फीवर भी आ जाता है। वैसे तो तबियत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना ही बेहतर होता है, मगर आप यदि साधारण सर्दी-खांसी को ठीक करने का कोई घरेलू उपचार तलाश कर रही हैं तो आप घर पर ही एक खास तरह की चाय द्वारा राहत पा सकती हैं। मजे की बात यह है कि इस चाय को बनाना कठिन नहीं है और यह बहुत ही कम और साधारण सामग्री में ही बन कर तैयार हो जाती है।
यह चाय खास इसलिए है क्योंकि यह साधारण चाय से अलग है और इसमें चाय की पत्ती और अदरक के साथ-साथ मुलेठी का भी प्रयोग किया जाता है। हालांकि आप इसे और भी स्वादिष्ट और सेहतमंद बनाने के लिए दूसरी सामग्रियों का प्रयोग भी कर सकती हैं।
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर अदरक और मुलेठी वाली चाय बना कर साधारण सर्दी-खांसी को दूर भगा सकती हैं। इसकी आसान रेसिपी इस तरह है:
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर पर आसान विधि और स्टेप में अदरक मुलेठी की चाय बनाना सीखें।
सब से पहले एक पैन लें और उसमें पानी गरम करें। ध्यान रखें आपको पानी को खौलाना नहीं है।
इसके बाद आपको पानी में चाय की पत्ती, चीनी, मुलेठी पाउडर और कद्दूकस किया हुआ अदरक डालना है।
अब इस पानी को 2 मिनट तक खौल जाने दें। जब यह पानी खौल जाए तो आप इसे छान कर चाय की तरह पी सकती हैं।
आप चाहें तो इस चाय में दूध भी डाल सकती हैं। हालांकि, यह वैकल्पिक होता है।
इसके साथ-साथ आप चाहें तो लॉन्ग, इलायची और काली मिर्च भी चाय में डाल सकती हैं। इससे चाय और भी स्वादिष्ट और पौष्टिक हो जाएगी। अगर आपको चाय की यह रेसिपी पसंद आई हो और आप अन्य आसान रेसिपीज भी जानना चाहती हों तो हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।