अगर सबसे मंहगे मसालों की बात करें तो सबसे पहले जहन में ‘केसर’ का नाम आता है। केसर एक सुगंधित और बेहद फायदेमंद मसालों में से एक है। सेहत के साथ-साथ सौंदर्य के लिए भी केसर का खूब इस्तेमाल किया जाता है। केसर भारत के उत्तर में मौजूद जम्मू-कश्मीर में पैदा होता है। यहां पर इसकी खेती बड़ी ही मेहनत से की जाती है। खूब परिश्रम के बाद जा कर केसर की उपज होती है। इस लिए बाजार में जरा सा केसर भी बहुत महंगा आता है। अगर आप बाजार में केसर खरीदने जाएंगी तो यह आपको 3 लाख ₹ किलो मिलेगा। मगर यह कीमत असली केसर की है। नकली केसर आपको थोड़ा सस्ता भी मिल सकता है। मगर, नकली केसर के न तो कोई फायदे हैं और न ही उसमें कोई स्वाद होता है। कहने के लिए बस उसमें मौजूद नकली रंग खाने में नजर आने लगता है। इसके साथ ही सेहत के लिए भी यह नुक्सानदायक होता है। अब केसर असली है या नकली इसे पहचान पाना बहुत ही मुश्किल होता है। इसकी समझ बहुत कम लोगों को होती है कि वह असली और नकली केसर के फर्क को समझ सकें। चलिए हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताते हैं, जो आपको केसर की पहचान करने में मदद करेंगी।
इसे जरूर पढ़ें: केसर इलायची से बने श्रीखंड की गुजराती रेसिपी जानिए
जब आप केसर खरीद रही हों तो सबसे पहले उसे अपनी जीभ में रखें। उसे हल्का सा चबाएं। ऐसा करने के बाद अगर आपको केसर के स्वाद में मीठापन लगे तो यह नकली केसर है।
क्योंकि जो असली केसर होता है उसकी खुशबू भले ही मीठी हो मगर उसका स्वाद बेहद कड़वा होता है और इसी लिए मिठाइयों में केसर के केवल 1 से 2 रेसे ही डाले जाते हैं। ताकि केसर की खुशबू तो मिठाई में आ जाएगी मगर, उसकी कड़वाहट नहीं आएगी।
इसे जरूर पढ़ें: केसर मास्क से चुटकियों में हटाएं सनबर्न के काले निशान
केसर असली है या नकली इसे पहचानने के लिए आप केसर को हल्के गरम पानी में डालें। केसर के केवल 2 रेशे ही पानी में डालें और चेक करें कि रेशे तुरंत अपना रंग पानी में छोड़ रहे हैं या उन्हें रंग छोड़ने में समय लग रहा है। अगर केसर का रंग जल्दी पानी में नजर आने लगे तो समझ जाएं कि यह नकली केसर है और अगर केसर धीरे-धीरे अपना रंग छोड़े तो समझ जाइए कि यह असली है। बाजार में आपको केसर आसानी से मिल जाएगी मगर आप इसे कम दामों पर ऑनलाइन यहां से खरीद सकती हैं। यहां आपको 1 ग्राम कश्मीरी केसर मात्र 197 ₹ में मिल जाएगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।