herzindagi
homemade ker sangri ki sabji

राजस्‍थान की शाही ‘कैर सांगरी की सब्‍जी’ का मजा अब घर पर ही लें

राजस्‍थान की चटपटी और टेस्‍टी कैर सांगरी की सब्‍जी के बारे में आपने सुना तो होगा। इस सब्‍जी को राज्‍स्‍थान में शाही साब्‍जी का दर्जा मिला हुआ है। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि।
Editorial
Updated:- 2019-02-06, 16:17 IST

 सैर-सपाटे के नजरिए से देखा जाए तो राजस्‍थान एक बेहद खूबसूरत राज्‍य है। यहां हर कदम पर इतिहास के निशान हैं और हर कदम पर खूबसूरत लोक कलाओं का संगम देखने को मिल जाता है। इन सबके साथ-साथ राजस्‍थान अपने चटपटे और टेस्‍टी खाने के लिए भी मशहूर हैं। जो पकवान और फूड आइटम आपको राजस्‍थान में चखने को मिलेंगे वह आपको पूरे भारत में कहीं और नहीं मिलेगें।

राजस्‍थान का पारंपरिक खाना दाल, बाटी, चूरमा और कैर सांगरी की सब्‍जी भी आपको यहीं खाने को मिलेगी। दाल, बाटी, चूरमा घर पर भी बनाया जा सकता है मगर, कैर सांगरी की सब्‍जी बनाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। मगर, आज हम आपको बताएंगे कि घर पर आप राजस्‍थान की इस शाही सब्‍जी को कैसे बना सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें :Don't leave राजस्थान अगर ये 7 पकवान नहीं किए हैं ट्राई

how to cook ker sangri ki sabji

कैर सांगरी बनाने की सामग्री 

  • 1 कप सांगरी 
  • 1/4 कप कैर 
  • 4-5 बड़े चम्‍मच देशी घी 
  • 2-3 बड़े चम्‍मच हरा धनिया
  • 2-3  बड़े चम्‍मच किशमिश 
  • आधा छोटी चम्मच जीरा 
  • 2 पिंच हींग 
  • 3-4 साबुत लाल मिर्च 
  • 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • आधा छोटा चम्‍मच गरम मसाला 
  • स्वादानुसार नमक 
  • 1.5 छोटा चम्‍मच धनिया पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच अमचुर पाउडर 
  • आधा छोटे चम्‍मच हल्‍दी पाउडर 

shahi ker sangri sabji

कैर सांगरी बनाने की विधि 

  • सबसे पहले सूखी सांगरी की पीछे की मोटी डंठल को तोड़ें और उसे 8 से 10 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। पानी में भिगोने से सांगरी थोड़ी मुलायम हो जाएगी और उबालने पर सॉफ्ट हो जाएगी। इसके बाद कैरी को 2 से 3 बार अच्‍छे पानी से साफ करें। 
  • अब भीगी हुई सांगरी को पानी में उबाल लें। यह जांच लें कि सांगरी मुलायम हो गई हो। अब कुकर में देशी घी गरम करें। ध्‍यान रखें कि सांगरी की सब्‍जी को देशी घी में ही बनाएं। घी में हींग और जीरा डालें और इसके बाद हल्‍दी, धनिया, साबुत लाल मिर्च डाल कर अच्‍छे से भून लें। 

इसे जरूर पढ़ें :25 मिनट में ऐसे बनाई जाती हैं राजस्थानी पकौड़ा कढ़ी

  • मसालों के भुन जाने के बाद उसमें कैर और सांगरी डालें। इस के बाद इसमें अमचुर पाउडर और नमक डालें। सब्‍जी को स्‍वादिष्‍ट बनाने के लिए इसमें आप मलाई या खोया भी डाल सकती हैं। 
  • इसके बाद आप कुकर बंद कर दें और धीमी आंच पर सीटी आने तक पकाएं। 3 से 4 मिनट में ही आपकी सब्‍जी पक कर तैयार हो जाएगी। सब्‍जी के पकने के बाद आप उसमें उपर से कटी हरी धनिया डाल सकती हैं। 
  • इस चटपटी और टेस्‍टी सब्‍जी को आप पूरी या पराठों के साथ सर्व कर सकती हैं। अगर आप चाहें तो कैर सांगरी की सब्‍जी को फ्रिज में 3 से 4 दिन तक रख सकती हैं। 

 

सुझाव 

  • अगर आपको खट्टी सब्‍जी पसंद है तो आप सांगरी को छाछ में भिगो कर रात भर के लिए रख दें । अगर आप को कम खट्टा पसंद है तो आप सब्‍जी बनाते वक्‍त साथ में ही दही डाल सकती हैं। 
  • आप चाहें तो बिना कैर के भी सांगरी की सब्‍जी बना सकती हैं। 
  • वैसे तो हरी सांगरी की सब्‍जी भी बनाई जा सकती हैं मगर धूप में सुखाई गई सांगर की सब्‍जी की बात ही कुछ और होती हैं। 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।