Chhath Puja Kharna Recipe 2024: छठ पूजा के दूसरे दिन खरना में बनाएं गुड़ और चावल से बनी खीर 'रसिया'

छठ एक त्योहार नहीं बल्कि धरोहर है। इसे आस्था का पर्व कहा जाता है। बिहार सहित झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला यह त्योहार चार दिनों तक चलता है। हर दिन भोग के लिए कुछ नया, सिंपल और स्वादिष्ट बनाया जाता है।
image

बिहार, झारखंड और पूर्वी भारत के हिस्सों में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक छठ पूजा सूर्य देव और छठी मैया की साधना करके मनाई जाती है। इस चार दिवसीय त्योहार में कई अनुष्ठान होते हैं। इसका पहला दिन नहाय खाए के नाम से जाना जाता है और दूसरे दिन खरना जैसे अनुष्ठान का पालन किया जाता है। इस दिन पूरे दिन व्रत करके शाम को गुड़ और चावल की खीर बनाई जाती है जिसे खरना रसिया कहते हैं।

भक्तजन सूर्यास्त के बाद खरना प्रसाद के साथ अपना उपवास तोड़ते हैं। इस प्रसाद में आमतौर पर रसिया (गुड़ और चावल की खीर), चपाती (रोटी) और फल शामिल होते हैं। भोजन को बहुत सावधानी से तैयार किया जाता है। इतना ही नहीं, इसे अक्सर साफ मिट्टी के चूल्हे पर पकाने की परंपरा भी है।

प्रसाद को सबसे पहले छठी मैया और सूर्य देव को चढ़ाया जाता है। प्रसाद चढ़ाने के बाद ही भक्त भोजन ग्रहण करते हैं और इसे बाद में परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों के साथ शेयर किया जाता है।

गुड़ और चावल की खीर छठ पूजा की पवित्रता और भक्ति को दर्शाती है। गुड़ मीठा होता है, इसलिए इसे शुभ माना जाता है और चावल पोषण का प्रतीक है। माना जाता है कि यह पारंपरिक प्रसाद शरीर और आत्मा को शुद्ध करता है।

इसे भी पढ़ें: घर पर ऐसे झटपट तैयार करें गेहूं की खीर, खाकर सभी हो जाएंगे खुश

रसिया बनाने का तरीका-

kharna rasiya kheer

  • सबसे पहले चावल को बहते पानी के नीचे अच्छी तरह से धोएं। स्टार्च को हटाने के लिए इसे 4-5 बार धोएं। इसके बाद, चावल को लगभग 20 मिनट के लिए पानी में भिगोएं। इससे चावल जल्दी पक जाता है और मुलायम हो जाता है।
  • अब एक गहरे और भारी तले वाले बर्तन को मध्यम आंच पर गर्म करें और उसमें दूध डालकर उबाल आने दें। दूध को नीचे चिपकने से रोकने के लिए बीच-बीच में हिलाते रहें। जब दूध उबलने लगे, तो आंच को कम करके धीमी कर दें।
  • भिगोए हुए चावल को छान लें और उबलते दूध में मिला दें। धीमी आंच पर इसे पकाएं। चावल नीचे नहीं लगना चाहिए, इसलिए इसे करछी से बार-बार हिलाते रहें। चावल को दूध में तब तक पकने दें जब तक कि वह नरम न हो जाए और दूध गाढ़ा न हो जाए। इस प्रोसेस में लगभग 20-25 मिनट लगेंगे।
  • जब चावल पूरी तरह से पक जाए और दूध क्रीमी गाढ़ा हो जाए, तो आंच बंद कर दें। गुड़ डालने से पहले खीर को एक या दो मिनट के लिए ठंडा होने दें। उबलते दूध में गुड़ डालने से वह फट सकता है, इसलिए ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 15 मिनट में तैयार हो सकती है लजीज वरी चावल खीर, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

  • दूध के थोड़ा ठंडा होने के बाद, कद्दूकस किया हुआ गुड़ डालें और तब तक मिलाएं जब तक वह पूरी तरह से घुल न जाए।
  • स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें इलायची के दाने डालकर मिक्स करें। वहीं, एक छोटे पैन में धीमी आंच पर घी गरम करें और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स को डालकर हल्का-सा भूनें।
  • सुनहरे भूरे हो चुके ड्राई फ्रूट्स को निकालें और खीर में डालकर मिक्स करें। इसे सबसे पहले छठी मैया और सूर्य देव को भोग में चढ़ाएं।
  • भोग लगाने के बाद, खीर को परिवार और दोस्तों के बीच प्रसाद के रूप में बांटकर खाएं। खरना रसिया का आनंद आमतौर पर गरमागरम लिया जाता है, हालांकि कुछ लोग इसे ठंडा खाना भी पसंद करते हैं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

गुड़ और चावल की खीर Recipe Card

छठ के दूसरे दिन आप प्रसाद में गुड़ और चावल की खीर बना सकते हैं।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :2 min
  • Preparation Time : 20 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 10
  • Cooking Level : Low
  • Course: Desserts
  • Calories: 125
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • 1 कप चावल
  • 1.5 लीटर फुल-क्रीम दूध
  • ½ कप कद्दूकस किया गुड़
  • 2-3 हरी इलायची
  • 2 बड़े चम्मच बारीक कटे काजू
  • बादाम और किशमिश

विधि

  • Step 1 :

    चावल को धोकर उसे भिगोकर रखें। वहीं, एक बर्तन में दूध डालकर उसे उबाल आने तक पकाएं।

  • Step 2 :

    दूध में उबाल आते ही उसमें चावल डालें और इसे पकने तक धीमी आंच पर गर्म करते रहें।

  • Step 3 :

    चावल पक जाएं, तो आंच बंद करके उसे थोड़ा ठंडा करें। इसके बाद गुड़ डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  • Step 4 :

    इसमें इलायची के दानेडालें। एक पैन में घी डालकर गर्म करें और उसमें ड्राई फ्रूट्स को डालकर भून लें। इन ड्राई फ्रूट्स को खीर में मिलाएं।

  • Step 5 :

    प्रसाद के लिए रसिया तैयार है। इसे भोग लगाकर आप आनंद लें।