जापान का खाना खाने के लिए आपको जापान जाने की क्या जरूरत है। जापान का सबसे famous स्नैक है सूशी। इसे हर बड़े फाइव स्टार होटल से लेकर जेपनिस रेस्टोरेंट में serve किया जाता है। इसे खाने के तरीका खास होता है जिसके बारे में हमें पहले ही शेफ कमल राना ने बताया था। अब उन्होंने हमारे साथ घर पर सूशी बनाने की exclusive रेसिपी शेयर की है।आप अपने घर पर भी आसानी से सूशी बना सकती हैं।
इसे बनाने में चावल बनाने से भी कम समय लगता है। सूशी जापानी डिश है जो भारत में भी काफी लोगों को पसंद है। तो अब इंतज़ार किस बात का आप भी तैयार हो जाइए अपने घर पर झट से सूशी बनाकर खाने के लिए। सूशी की ये रेसिपी exclusive है इसकी रेसिपी के साथ साथ शेफ ने हमें इसे बनाने के कई secret tips भी दिए हैं जो हम इस रेसिपी में आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
Image Courtesy: Pxhere.com
फाइव स्टार होटल के शेफ कमल राना ने हमें बताया कि ये बालों के लिए बहुत ही healthy होता है और इससे बाल काले और चमकदार होते हैं। सूशी बनाने के लिए खास तरह के सूशी चावलों का इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें : घर पर 10 मिनट में हनी चिल्ली पोटेटो बनाने की रेसिपी जानिए
Image Courtesy: Pxhere.com
इसे भी पढ़ें: यह फ़ूड ट्रिक्स आपके काम को बना देंगे काफी आसान
Image Courtesy: Pxhere.com
आपने सूशी बनाना तो सीख लिया लेकिन अब आप इस वीडियो में शेफ से सूशी खाने का सही तरीका भी सीख लें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।