herzindagi
japan snack sushi recipe big

शेफ से जपानी सुशी को घर पर बनाने की रेसिपी जानिए

सूशी जापान के सबसे famous snacks में से एक है। इसे लोग जितना जापान में खाना पसंद करते हैं इसकी popularity उतनी ही इंडिया में भी बढ़ गई है। गुड़गांव के फाइव स्टार होटल के शेफ से इसे घर पर बनाने के आसान रेसिपी जानिए।
Editorial
Updated:- 2020-01-28, 16:42 IST

जापान का खाना खाने के लिए आपको जापान जाने की क्या जरूरत है। जापान का सबसे famous स्नैक है सूशी। इसे हर बड़े फाइव स्टार होटल से लेकर जेपनिस रेस्टोरेंट में serve किया जाता है। इसे खाने के तरीका खास होता है जिसके बारे में हमें पहले ही शेफ कमल राना ने बताया था। अब उन्होंने हमारे साथ घर पर सूशी बनाने की exclusive रेसिपी शेयर की है।आप अपने घर पर भी आसानी से सूशी बना सकती हैं।

इसे बनाने में चावल बनाने से भी कम समय लगता है। सूशी जापानी डिश है जो भारत में भी काफी लोगों को पसंद है। तो अब इंतज़ार किस बात का आप भी तैयार हो जाइए अपने घर पर झट से सूशी बनाकर खाने के लिए। सूशी की ये रेसिपी exclusive है इसकी रेसिपी के साथ साथ शेफ ने हमें इसे बनाने के कई secret tips भी दिए हैं जो हम इस रेसिपी में आपके साथ शेयर कर रहे हैं। 

जपानी सूशी बनाने की सामग्री

  • सूशी चावल (rice)- 4 कप (पके हुए)
  • चीनी- 1/2 कप 
  • सिरका- 1 कप 
  • सब्जियां (एवोकैड़ो, गाजर, शिमला मिर्च)- बारीक कटी हुई
  • नोरी शीट्स- 1 (ये जपान में उगता है ये एक तरह का Seaweed होता है जिससे शीट तैयार की जाती है और उस नोरी शीट का इस्तेमाल सूशी रोल्स के बेस के रुप में किया जाता है।)

japan snack sushi eating

Image Courtesy: Pxhere.com

फाइव स्टार होटल के शेफ कमल राना ने हमें बताया कि ये बालों के लिए बहुत ही healthy होता है और इससे बाल काले और चमकदार होते हैं। सूशी बनाने के लिए खास तरह के सूशी चावलों का इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़ेंघर पर 10 मिनट में हनी चिल्ली पोटेटो बनाने की रेसिपी जानिए

 

जपानी सूशी बनाने की विधि

  • सबसे पहले आप सूशी बनाने के लिए सूशी चावल और सिरका को मिलाएं। शेफ ने हमें बताया कि इस बात का आप ध्यान रखें कि सूशी राइस और सिरका को जब आप मिक्स कर रही हैं तो राइस गर्म होने चाहिए। 
  • अब आप ट्रे पर नोरी शीट बिछा लें। और उसपर सिरका मिक्स किए हुए चावल की परत बनाएं।

japan snack sushi recipe nori seaweed

Image Courtesy: Pxhere.com

  • शेफ ने इसे शीट पर बिछाते हुए हमें बताया कि ध्यान रखें कि आप जब नोरी शीट पर चावल डाल रही हों तो शीट के कोने तक उसे ना फैलाएं क्यों कि ऐसा करने से जब आप इसे रोल करेंगी तो ये सूशी राइस बाहर आ जाएंगें।
  • नोरी शीट पर आप जब चावल की परत बिछा दें तो उसके बाद आप इसमें बारीक कटी हुई सब्जियां फैलाते हुए डालें। 
  • अब जब नोरी शीट पर सूशी rice की परत और सब्जियों की परत बिछ गई है तो आप इसे एक तरफ से रोल करना शुरू करें और धीरे-धीरे ध्यान से इसे पूरा रोल कर लें। 
  • लास्ट में जब पूरा रोल हो जाए तो नोरी शीट पर पानी लगाकर इसे बंद करें इससे ये लॉक हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: यह फ़ूड ट्रिक्स आपके काम को बना देंगे काफी आसान

japan sushi snack cutting

Image Courtesy: Pxhere.com

 

 


  • अब आप 1-2 इंच के टुकड़े चाकू से काटें लेकिन इसके लिए भी आपको एक बात खास ध्यान रखनी है। ये exclusive tip हमें शेफ ने दी की जब आप सूशी रोल को काट रही हों तो आप चाकू को पानी से  गिला रखें नहीं को काटते समय सूशी राइस चाकू से चिपक जाएंगे और रोल बिगड़ जाएगा।

आपने सूशी बनाना तो सीख लिया लेकिन अब आप इस वीडियो में शेफ से सूशी खाने का सही तरीका भी सीख लें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।