रोज शाम को बच्चे खाने में स्नैक्स मांगते हैं। बच्चों की इस मांग को पूरा करने के लिए मां-पिता घर पर बिस्किट लाकर रख देते हैं। ये बिस्किट टेस्टी तो होते हैं लेकिन हेल्दी नहीं होते हैं। जबकि इन अनहेल्दी बिस्किट को बच्चे रोज खाते हैं।
अगर आपके बच्चे भी रोज शाम को खाने में बिस्किट मांगते हैं तो आज ही उनके लिए बिहारी कुकीज़ बनाकर रखें। इन बिहारी कुकीज़ का असली नाम ठेकुआ है जो बिहार की एक पारंपरिक रेसिपी है। यह छठ पूजा का जरूरी प्रसाद है। लेकिन इसे आप सामान्य दिनों में भी घर पर बना सकती हैं। तो आज ही घर पर इसे बनाकर रख लें और रोज शाम को बच्चों को खाने के लिए देँ।
इन कुकीज़ में आप अपने मन के अनुसार काजू, किशमिश, छुहारे या जो आपका मन हो वो ड्राई फ्रूट भी डाल सकती हैं। तो फिर देर किस बात की है आज ही घर पर बनाएं ये बिहारी कुकीज़ उर्फ ठेकुआ और मजे से खाएं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।