अंडा और पालक सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। पालक में विटामिन B, विटामिन C और आयरन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। वहीं, अंडे में प्रोटीन, कार्बोहाइडेट्स जैसे पोषक तत्व होते हैं। पालक एक ऐसी सब्जी है जिसे बच्चे हो या बड़े सभी खूब शौक से खाते हैं। पालक का साग, आलू पालक की सब्जी तो हर किसी की फेवरेट होती है। आपने घर में अंडा करी भी जरूर बनाई होगी। खासतौर से बच्चों की ये फेवरेट सब्जी है।
इस आर्टिकल में हम आपको अंडा-पालक की स्वादिष्ट सब्जी बनाने की रेसिपी बताएंगे। ये सब्जी बच्चों के साथ बड़ों को भी पसंद आएगी और ये सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। आइए जानें घर में अंडा-पालक सब्जी बनाने की आसान रेसिपी।
बनाने का तरीका
- अंडा पालक की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले पालक को साफ करें और पानी से 2 से 3 बार धो लें। उसके बाद गैस पर आधा भिगौना पानी उबलने के लिए रख दें। पानी के तेज गर्म होने पर उसमें पालक डालकर 5 मिनट तक उबलने दें। ऐसा करने से पालक मुलायम हो जाएगा।
- 5 मिनट के बाद पालक को गर्म पानी से बाहर निकालकर ठंडे पानी में डालें। ऐसा करने से पालक का रंग खराब नहीं होता है। पालक के ठंडा हो जाने के बाद उसे मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें।
- एक भिगौने में अंडों को उबलने के लिए रख दें। 5-6 मिनट बाद गैस को बंद कर लें और ठंड़ा होने के बाद अंडों को छीलें। फिर छूरी से अंडों में हल्के-हल्के कट लगा लें ताकि मसाला अंडों के अंदर तक चला जाए।
- अब एक पैन में तेल डालें और उसे मीडियम आंच पर गर्म होने दें। उसके बाद तेल में हल्दी पाउडर डालकर 30 सेकेंड तक भूनें। फिर अंडों को हल्दी पाउडर के तेल में 2 से 3 मिनट तक फ्राई कर लें। उसके बाद एक दूसरे पैन में तेल को मीडियम आंच पर गर्म करें और उसमें जीरा और सूखी लाल मिर्च डालकर फ्राई कर लें। फिर इसमें अदरक-लहसुन और हरी मिर्च डालकर 1 मिनट तक भूनें।
- अब इसमें कटी प्याज डालें और हल्की ब्राउन होने तक भूनें। प्याज के भूनने के बाद इसमें सारे मसाले डालकर 1 मिनट तक भून लें। मसालों के भून जानें पर इसमें टमाटर और स्वादानुसार नमक डालकर मिला लें। अब इसमें छोटी आधी कटोरी पानी डाल लें। फिर इसको धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएं।
- मसाले के फ्राई होने पर इसमें पीसा पालक डाल दें और अच्छे से मिक्स कर लें। फिर तेज आंच पर पालक में एक उबाल लगाएं और फिर मीडियम आंच पर पालक को तीन मिनट पकाएं। अब इसमें फ्राई अंडे डालें और 3 से 4 मिनट तक पकने दें। जिससे अंडों में अंदर तक ग्रेवी पहुंच जाए।
- 5 मिनट बाद गैस को बंद कर दें। तैयार है आपकी अंडा पालक की स्वादिष्ट सब्जी। अब सब्जी को सर्विंग बाउल में निकालें और रोटी या पराठे के साथ खाएं।
Image Credit: zaykarecipes.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों