भारत में आमतौर पर लोग डिनर करने के बाद कुछ मीठा खाना पसंद करते हैं। ऐसे में जरूरी नहीं है कि हर दिन आपके पास घर पर कुछ मीठा उपलब्ध ही हो या बाजार से हर बार नया मंगाया जाए। ज्यादा शुगर का इनटेक सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है। ऐसे में खाने के बाद यदि आपको मीठा खाने की क्रेविंग होती है, तो आप 'मीठा पान' खा सकते हैं। भारत में पान एक ट्रेडिशनल माउथफ्रेशनर है, यह स्वाद में लाजवाब होता है। पान को कई लोग स्वाद के लिए तो कई लोग शगुन के तौर पर खाते हैं। माउथफ्रेशनर के साथ-साथ 'मीठा पान' मीठा खाने की क्रेविंग को भी खत्म कर देता है।
पान सेहत के लिए भी फायदेमंद है और इसे खाने के लिए किसी स्पेशल दिन की जरूरत नहीं, बल्कि आप घर में मीठा पान बना सकती हैं। यदि आप खाना खाने के बाद एक पान खाते हैं, तो यह खाने को पचाने में आपकी मदद करेगा। पान में औषधीय गुण होने के कारण आयुर्वेद में भी इसे महत्व दिया गया है। पान में शरीर में मौजूद टॉक्सिन तत्वों को खत्म करने की अपार क्षमता होती है। साथ ही यह एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-डायबिटिक, एंटी-ऑक्सीडेंट जैसी प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है।
मीठे पान को आप घर पर ही कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर 5 मिनट में बना सकते हैं। तो हम आपको बताते हैं मीठा पान बनाने की सबसे आसान रेसिपी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर में मीठा पान बनाने की आसान विधि पढ़ें।
सबसे पहले पान के पत्तों को साफ पानी से धो लें। इसके बाद इन्हें सुखा लें।
ऊपर बताई गईं सारी सामग्री आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगी। आप इन सभी सामग्रियों को साथ में मिला लें।
अब पान के पत्तों को रखें और उनमें सबसे पहले गुलकंद लगाएं।
गुलकंद लगाने के बाद बाकी के मिश्रण को पानी में फैला कर रखें। ध्यान रखें कि पान में उतना ही मिश्रण भरें जिसके बाद पान को आसानी से बंद किया जा सके।
इसके बाद पान को फोल्ड करें। टूथपिक की मदद से पान में आंवला कैंडी को टक करें। आपको पान परोसने के लिए तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।