कोरोना वायरस का है डर तो बाजार के नहीं घर के बने 'दही-चटनी के गोलगप्‍पे' खाएं

चटपटी चाट खाने का मन है तो घर पर 10 मिनट में बनाएं दही चटनी के गोलगप्‍पे। सीखें बनाने की आसानी विधि। 

dahi puri main ingredients

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में हड़कम्‍प मचा हुआ है। डब्‍लूएचओ ने भी इसे एक महामारी घोषित कर दिया है। ऐसे में बाजार की चीजें खाना तो दूर उसकी तरफ देखने से भी लोगों को डर लग रहा है। जाहिर है, किसी ने कैसे हाथों से उसे बना कर तैयार किया हो, ऐसे में डर लगना तो लाजमी ही है। मगर, इन सब के बावजूद टेस्‍ट बड को कैसे स्‍ट्रीट फूड खाने से रोका जाए। खासतौर पर गोलगप्‍पे खाने के शौकीन लोगो के लिए यह बेहद परेशानी की बात है कि वह कैसे गोलगप्‍पे खाने की अपनी ख्‍वाहिश को पूरा कर सकते हैं। घर पर गोलगप्‍पे का पानी बनाने की रेसिपी तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं मगर, आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर पर दही चटनी के चटपटे गोलगप्‍पे केवल 10 मिनट में तैयार कर सकते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

दही चटनी के गोलगप्‍पे Recipe Card

घर पर ही साफ-सुथरी स्‍ट्रीट चाट खाना चाहते हैं तो आपको दही चटनी के गोलगप्‍पे बनाने सीख लेने चाहिए।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :20 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 5
  • Cooking Level : Low
  • Course: Snacks
  • Calories: 125
  • Cuisine: Indian
  • Author: Anuradha Gupta

सामग्री

  • 25 गोलगप्‍पे रेडीमेट तलने वाले
  • 4 उबले आलू मैश किए हुए
  • 2 प्‍याज बारीक कटें हुए
  • 1 कप मटर उबली हुई
  • 1 छोटी कटोरी बेसन के बारीक सेव
  • 1 कप दही मथा हुआ
  • 2 छोटा चम्‍मच चाट मसाला
  • 50 ग्राम खजूद
  • 50 ग्राम इमली
  • 50 ग्राम गुड़
  • 1/2 चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर
  • 50 ग्राम धनिया पत्‍ती
  • 50 ग्राम पुदीना पत्‍ती
  • 5 हरी मिर्च
  • 2 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • 3 लौंग
  • स्‍वादानुसार नमक

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले मीठी चटनी बनाएं। इसके लिए खजूद और इमली के बीज निकाल कर कुछ देर के लिए उन्‍हें पानी में भिगो दें। इसके बाद इन्‍हें ग्राइंडर में पीस लें।

  • Step 2 :

    एक कढ़ाई लें और उसमें गुड़ डालें। गुड़ को चसनी होने तक गरम करें। फिर उसमें पिसे खजूर और इमली को डाल दें। इसके बाद उपर से लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें।

  • Step 3 :

    अब हरी चटनी बनाएं। इसके लिए धनिया पत्‍ती, पुदीना पत्‍ती के साथ हरी मिर्च, नींबू का रस, लौंग डाल कर ग्राइंडर में पीस लें। उपर से नमक मिलाएं।

  • Step 4 :

    दोनों चटनियां तैयार होने के बाद सारे गोलगप्‍पों को उपर से थोड़ा फोड़ लें।

  • Step 5 :

    मैश किए हुए आलू में कटी प्‍याज और उबली मटर मिलाएं। इसके साथ ही इसमें नमक और मिर्च भी डालें।

  • Step 6 :

    अब आलू के मिश्रण को गोलगप्‍पों में भरें। इसमें थोड़ी मीठी चटनी और थेड़ी हरी चटनी डालें। उपर से मथा हुआ दही डालें। इसके बाद बेसन के सेव से इसे गार्निश करें और नमक व चाट मसाला डालकर खाने के लिए परोसें।