6 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। हिंदू धर्म में इस महीने को बेहद पवित्र माना गया है। सावन में भगवान शिव की पूजा और व्रत रखे जाते हैं। इस महीने का हर सोमवार खास होता है। दरअसल, सोमवार का दिन शिव जी को अति प्रिय होता है, इसलिए लोग सोमवार को भगवान शिव की पूजा करते हैं और उनका व्रत भी रखते हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव के व्रत में एक वक्त फलाहार या फिर साधारण भोजन ग्रहण किया जा सकता है। ऐसे में आप अगर फलाहार भोजन करने का संकल्प ले रही हैं तो जाहिर आप अन्य नहीं खा सकतीं। ऐसे में अगर आपका कुछ टेस्टी और चटपटा खाने का मन हो तो आप घर पर 'मखाना भेल' बना सकती हैं।
'मखाना भेल' बनाने में आपको मात्र 10 मिनट का ही वक्त लगेगा। इसे खाने से आपका पेट भी भर जाएगा और चटपटा खाने की जो क्रेविंग आपको हो रही है वह भी दूर हो जाएगी। तो चलिए हम आपको 'मखाना भेल' बनाने की आसान विधि बताते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों