फिल्में देखना हर किसी को पसंद होता है। कोई रोमांटिक फिल्में देखता है, तो किसी को एक्शन के साथ थ्रिलर का मिक्सचर देखकर मजा आता है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें सस्पेंस मूवीज एक्साइट करती हैं। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं तो आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में यहां बताने जा रहे हैं जो 1 घंटे 33 मिनट तक आपको स्क्रीन से चिपके रहने को मजबूर कर देगी।
अगर आप वीकेंड पर जबरदस्त थ्रिलर और सस्पेंस वाली फिल्म देखने के बारे में सोच रही हैं और इंटरनेट पर खोज भी शुरू कर दी है, तो हम आपका काम आसान कर देते हैं। जी हां, थ्रिलर और सस्पेंस फिल्मों की कड़ी में हम एक ऐसी मलयालम फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका क्लाइमेक्स सोचने पर मजबूर कर देगा और आखिरी में भी आप यही कहेंगे कि यह हुआ क्या।
अनूप और उसका दोस्त बात ही कर रहे होते हैं कि दरवाजे पर एक बार फिर घंटी बजती है। दरवाजे पर अनूप का एक और दोस्त अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आता है। जहां वह कहता है कि क्या वह दोनों उनका बेडरूम आधे घंटे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अनूप का दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड कमरे में जब बात कर रहे होते हैं, तभी लड़की के फोन पर किसी का मैसेज आता है। जिसे देखकर उसका बॉयफ्रेंड नाराज हो जाता है और वह उसके मैसेज और नंबर डिलीट करने के लिए कहता है। वह यह कह ही रहा होता है कि लड़के की पत्नी का फोन आ जाता है।
इसे भी पढ़ें: 1 घंटे 54 मिनट की इस मर्डर-मिस्ट्री के सामने 'दृश्यम' भी है फेल, आखिरी सीन तक स्क्रिन से चिपकी रहेंगी नजरें
लड़का अपनी पत्नी को एक्सप्लेन करता है कि उसकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। फोन रखने के बाद एक बार फिर अनूप के दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच झगड़ा होता है। झगड़े के बाद लड़की घर से चली जाती है। वहीं, दीप्ति के पिता अनूप से मिलने और बेटी की समस्याओं के बारे में बात करने आते हैं। जहां अनूप और दीप्ति के पिता के बीच झगड़ा होता है। दीप्ति के पिता अनूप को थप्पड़ भी लगा देते हैं और वहां से चले जाते हैं। अनूप के दोनों दोस्त यह सब बालकनी से देखते हैं, लेकिन इसमें दखलअंदाजी नहीं करते हैं।
अनूप को एक बार फिर दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनाई देती है। अनूप दरवाजा खोलता है और दीप्ति घर में दाखिल होती है। घर एकदम साफ-सुथरा दिखाई देता है जैसे कुछ हुआ ही नहीं। इसके बाद एक बार फिर अनूप और दीप्ति के बीच झगड़ा होता है। बातचीत में पता लगता है कि जो अनूप के घर में दो दोस्त हैं, वह कोई दोस्त नहीं। बल्कि, अनूप की ही दो पर्सनैलिटी हैं। जहां एक दीप्ति को मारना चाहता है, वहीं दूसरा मना करता है। इसके बाद कहानी में ऐसा ट्विस्ट आता है जो सोचने पर मजबूर कर देता है।
अनूप अपनी पत्नी दीप्ति के सिर पर लोहे की रॉड से वार करता है और वह वहीं बेहोश होकर गिर जाती है। फिल्म के आखिरी सीन में देखने को मिलता कि पुलिस इन्वेस्टिगेशन के लिए आती है। जहां दीप्ति गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर बैठी दिखाई देती है और कहती है कि उसने अपने पति को मार डाला है और लाश डिक्की में है। अनूप कैसे मरा और क्या हुआ...यह ऑडियंस पर सोचने के लिए छोड़ दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: मोहब्बत, बेवफाई और साजिश...इस फिल्म की कहानी है जबरदस्त! आखिरी सीन तक स्क्रीन से नहीं हटेगी नजर
मलयालम थ्रिलर फिल्म लव ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। इसके अलावा फिल्म यूट्यूब पर भी फ्री में मौजूद है।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।