Movie Release List in August 2025: मूवी लवर्स के लिए अगस्त का ये महीना बहुत ही खास साबित होने वाला है। इस महीने कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं। खास बात है कि अगस्त में एक साथ कई बड़े बजट की फिल्में थिएटर में धमाका मचाने वाली हैं। इसकी शुरुआत 1 अगस्त से ही होने वाली है। बड़े पर्दे पर फिल्में देखने के शौकीन लोगों को इस महीने फुर्स्त नहीं मिलेगी। अगर आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल करने के लिए फिल्मों के नाम सोच रहे हैं, तो आइए हम आपको मदद कर देते हैं। आइए जानें, अगस्त 2025 में कौन-सी बड़ी फिल्में थिएटर में रिलीज होने वाली हैं?
यह भी देखें-Mahavatar Narsimha OTT Release: ‘महावतार नरसिम्हा’ ओटीटी पर कब होगी रिलीज? यहां देखें प्लेटफॉर्म और स्ट्रीमिंग डेट से जुड़ी जानकारी
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन की मोस्ट अवेडेट फिल्म सन ऑफ सरदार 2 इसी महीने थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में मृणाल ठाकुर और रवि किशन जैसे कई बड़े सितारे शामिल हैं। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है।
धड़क 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 को लेकर काफी लंबे वक्त से बज बना हुआ है। जातिवाद और प्यार पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए बिल्कुल तैयार है। शाजिया इकाबाल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 अगस्त को अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से टक्कर लेने वाली है।
जोरा
मर्डर मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म जोरा भी इसी महीने 8 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म 4 महिलाओं के ही इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में कातिल जोरा की तलाश होती है। कहानी हर मोड़ पर एक नया ट्विस्ट लेती है।
कुली
सुपरस्टार रजनीकांत की मचअवेडेट फिल्म कुली अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस मॉडर्न एक्शन-ड्रामा फिल्म में श्रुति हासन अपना बोल्ड अंदाज दिखाने वाली हैं। फिल्म में मिडिल-क्लास लोगों का स्ट्रगल दिखाया गया है।
वॉर 2
स्पाई यूनिवर्स की बिग बजट एक्शन थ्रिलर फिल्म वॉर 2 भी इसी महीने 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर NTR का हाई-वोल्टेज स्पाई ड्रामा देखने को मिलेगा।
परम सुंदरी
फैमिली ड्रामा और कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में एक लड़की की आत्मनिर्भरता की कहानी दिखाई गई है। एक लड़की को अपने सपनों के लिए समाज की सारी बंदिशों को पीछे छोड़ देती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों