रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। यही कारण है कि वो बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। इसमें आपको हर एक तरह के इमोशन दिखाए गए हैं। इसलिए हर कोई इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहा है। वहीं इस फिल्म में एक और चर्चा का विषय है वो है शबाना आजमी और धर्मेंद्र का किसिंग सीन। जिसमें सारी लाइमलाइट लूट ली है। अब इस सीन को लेकर शबाना आजमी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ ली है और इसका खुलकर जवाब दिया है।
किसिंग सीन को लेकर शबाना ने तोड़ी चुप्पी
शबाना आजमी ने जूम टीवी से की हुई बातचीत में बताया कि, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस सीन को लेकर इतना हल्ला क्यों हो रहा है। यह सिर्फ एक किसिंग सीन ही तो है। ये मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव था। मेरे इस रोल के लिए काफी मैसेज आ रहे हैं, इतना ही नहीं मेरे रोल की भी काफी तारीफ हो रही है जो मैंने कमर्शियल सिनेमा को नीची नजरों से देखा था। मैंने पहली बार करण जौहर की फिल्म में उसे किया है।
शबाना आजमी ने पर्दे पर कभी नहीं किया किसिंग सीन
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में किसिंग सीन पर शबाना आजमी (शबाना आजमी लव स्टोरी) ने कहा कि, यह बात सच है कि मैंने कभी भी पर्दे पर किस नहीं किया है। लेकिन अगर धर्मेंद्र जैसे हैंडसम मर्द को कौन किस नहीं करना चाहता। वहीं इस सीन को लेकर पति जावेद अख्तर के रिएक्शन पर एक्ट्रेस से पूछा तो उन्होंने कहा कि, उन्हें किसिंग सीन से कोई फर्क नहीं पड़ता।
इसे भी पढ़ें: रॉकी और रानी की जोड़ी को कितना किया फैंस ने पसंद, देखें सोशल मीडिया रिएक्शन
उन्हें केवल मेरे हुल्लड़ वाले व्यवहार से फर्क पड़ता है। बता दें कि करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट (आलिया भट्ट के लुक्स), धर्मेंद्र और शबाना आजमी के अलावा एक्ट्रेस जया बच्चन और अंजलि आनंद भी आपको लीड रोल करते हुए नजर आए हैं। इस फिल्म की तारीफ हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो रही है।
इसे भी पढ़ें: Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: जानिए सेलेब्स को कितनी खास लगी मूवी, सोशल मीडिया पर ऐसे किया रिएक्ट
अगर आपको इमोशन्स, रोमांस और ड्रामा वाली फिल्म देखना पसंद है तो इस फिल्म को आपको भी जरूर देखना चाहिए। आपको भी फिल्म पसंद जरूर आएगी।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों