Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: जानिए सेलेब्स को कितनी खास लगी मूवी, सोशल मीडिया पर ऐसे किया रिएक्ट

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। करण जौहर के डायरेक्‍शन में बनी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' सेलेब्स को कैसी लगी आइए जानते हैं। 

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani reactions by celebs

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani फिल्म का गाना 'तुम क्‍या मिले' से लेकर 'व्‍हाट झुमका' सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। आज 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म रिलीज हो चुकी है, लेकिन क्‍या रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाया है और इस फिल्म पर सेलेब्स ने क्या रिएक्शन दिया है आइए जानते हैं।

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म पर करण जौहर का रिएक्शन

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म से जुड़ा हुआ पोस्ट अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने शेयर करते हुए लिखा, "यह फिल्म अब आपकी है..अपने टिकट बुक करें और इसमें सबसे अच्छा सरप्राइज आपको श्रेयाघोशाल की आवाज में मिलेगा।"

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म पर नीतू कपूर का रिएक्शन

rocky aur rani kii prem kahaani film reaction

एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपनी बहु आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर उन्होंने स्क्रीनिंग के दिन पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी से फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पोस्टर शेयर किया था और इसके साथ लिखा, "सभी एक्टर्स की अमेजिंग परफॉर्मेंस के साथ कंप्लीट एंटरटेनर फिल्म है। आलिया भट्ट काफी खूबसूरत लग रही हैं।" वहीं, आलिया भट्ट ने अपनी सास नीतू कपूर की पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी से रिपोस्ट करते हुए लव यू लिखा था।इसे भी पढ़ें:रॉकी और रानी की जोड़ी को कितना किया फैंस ने पसंद, देखें सोशल मीडिया रिएक्शन

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म पर अभिषेक बच्चन का रिएक्शन

film Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani reaction

एक्टर अभिषेक बच्चन ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को बेहद शानदार बताया है। उन्होंने पोस्ट पर लिखा " #rockyaurranikipremkahani बहुत मजेदार है! और यह फुल एंटरटेनमेंट से भरी हुई है। मेरे भाई @karanjohar अब वापस आ गया है और सभी को यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए।

आलिया भट्ट की मां ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म को बताया फुल एंटरटेनर

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani film reactions

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि "रॉकी और रानी फिल्म फुल एंटरटेनर है और रणवीर-आलिया की जोड़ी कमाल की है। वहीं महेश भट्ट ने फिल्म को कमाल बताया और यह भी कहा कि वह आलिया के फैन बन गए हैं।इसे भी पढ़ें:Gadar 2 Trailer: सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' फिल्म में क्या है खास?

गौरी खान ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म पर दिया रिएक्शन

View this post on Instagram

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

गौरी खान ने फिल्म को 5 स्टार दिए हैं और इससे जुड़ी हुई पोस्ट भी शेयर की है। सिर्फ यही नहीं, मलाइका अरोड़ा ने भी फिल्म को शानदार बताया है और इसका पोस्टर भी शेयर किया था।

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का देर रात मुंबई में प्रीमियर भी हुआ था जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की रोमांटिक फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लोगों को कितनी पसंद आती है और यह फिल्म कितनी कमाई करती है यह बी हम आपको अपडेट देते रहेंगे। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit - youtube/instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP