रणबीर कपूर की 'Ramayana' इस दिन होगी अनाउंस, फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर शूटिंग तक जानें पूरी डिटेल्स

रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर  'रामायण' फिल्म के चर्चे इन दिनों जोरों पर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रामनवमी पर फिल्म का अनाउंसमेंट हो सकता है और इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।

 
Ranbir Kapoor Ramayana

Ranbir Kapoor in Ramayana: रणबीर कपूर, नितेश तिवारी की 'रामायण' में राम का किरदार निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर लंबे समय से काफी बज बना हुआ है। 'रामायण' में जहां रणबीर, भगवान राम का किरदार निभाएंगे। वहीं, साई पल्लवी, माता सीता के रोल में नजर आएंगी। रणबीर कपूर इससे पहले 'एनिमल' में नजर आए थे। 'रामायण' में भगवान राम का रोल निभाने के लिए रणबीर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कुछ दिन पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें रणबीर जमकर पसीना बहाते हुए दिख रहे थे। यह नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और फिल्म को काफी बारीकी से बनाया जाएगा ताकि फिल्म की हालत 'आदिपुरुष' जैसी न हो और यह लोगों के दिल में जगह बना सके। फिल्म का अनाउंसमेंट कब होना है और इससे जुड़ी क्या-क्या डिटेल्स अब तक सामने आ चुकी है, चलिए आपको बताते हैं।

रामनवमी पर हो सकता है 'रामायण' फिल्म का अनाउंसमेंट

ranbir as lord ram

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और 17 अप्रैल यानी रामनवमी पर फिल्म का अनाउंसमेंट हो सकता है। फिल्म को 3 पार्ट्स में बनाया जाएगा और मेकर्स 'रामायण' से जुड़ी हर बात को बारीकी से दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बीते दिनों सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं। हालांकि, मेकर्स शूटिंग को पूरी तरह से प्राइवेट रखना चाहते हैं ताकि एक्टर्स के लुक सामने न आ पाएं।

'रामायण' फिल्म की स्टार कास्ट

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में जहां रणबीर कपूर, श्री राम का और साई पल्लवी, माता सीता का रोल प्ले करने जा रही हैं। वहीं, साउथ सुपरस्टार यश, रावण के रोल में दिखाई देंगे। उनके अलावा, सनी देओल, हनुमान जी का किरदार निभाएंगे और अरुण गोविल, राजा दशरथ के रोल में नजर आने वाले हैं। लारा दत्ता, कैकेयी और रकुलप्रीत सिंह, सूर्पनखा का किरदार निभाएंगी। फिल्म के अन्य किरदारों से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

'रामायण' के लिए तगड़ी फीस ले रहे हैं रणबीर कपूर

बताया जा रहा है कि रणबीर, इस फिल्म के लिए काफी मोटी फीस ले रहे हैं। फिल्म के लिए रणबीर ने 75 करोड़ की मांग की है। उनकी तुलना में साई पल्लवी को फिल्म के लिए 6 करोड़ रूपये ही मिल रहे हैं। फिल्म के लिए यश की फीस लगभग 50 करोड़ बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- एनिमल के बाद इन 5 फिल्मों में नजर आने वाले हैं रणबीर कपूर

आपको 'रामायण' फिल्म का कितना इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- AI, Social Media

यह भी पढ़ें- विराट-अनुष्का के बाद 2024 में ये सेलिब्रिटी जोड़ियां बनने जा रही हैं पेरेंट्स

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP