Fathers Day 2024 Movie Guide: इस फादर्स डे अपने पिता के साथ देखें बॉलीवुड की ये खास फिल्में

बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज होती हैं। ऐसे में आप भी इन हिंदी फिल्मों को अपने पिता के साथ फादर्स डे के खास मौके पर देख सकते हैं। 

 

hindi movies to watch

हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल, यह 16 जून 2024 को मनाया जाएगा। ऐसे में इस फादर्स डे आप भी अपने पिता के लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो आपको उनके साथ कुछ समय बिताना चाहिए। हम अपने बिजी लाइफ में अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप किन फिल्मों को फादर्स डे के खास मौके पर देख सकते हैं।

पीकू (Piku)

पिता और बेटी के रिश्ते पर बनी फिल्म पीकू को भी आप चाहे तो फादर्स डे के खास मौके पर अपने पिता के साथ देख सकते हैं। पिता के साथ कैसे बॉन्डिंग को मजबूत बनाया जाता है इस फिल्म में काफी अच्छे तरीके से दिखाया गया है।

दंगल (Dangal)

दंगल फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पिता अपनी बेटियों को उस ऊंचाई तक लेकर जाता है जहां तक पहुंचना इतना आसान नहीं होता है। फिल्म में दिखाया गया है कि अगर ठान लिया जाए तो लड़की भी छोड़ो से कम नहीं हैं। इस जंग में पिता हर पल अपनी बेटी के साथ खड़ा रहता है।

जर्सी (Jersey)

पिछले साल रिलीज हुई फिल्म जर्सी साउथ फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म में मुख्य किरदार शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर ने निभाया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि पिता अपने बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए क्या-क्या करता है। इस जबरदस्त कहानी को आप फादर्स डे के खास मौके पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :XXX: Return of Xander Cage के अगले पार्ट में दीपिका पादुकोण की वापसी पर जब डायरेक्टर ने कही थी यह बात

उड़ान (Udaan)

साल 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में 16 बच्चों की जबरदस्त कहानी दिखाई गई हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बच्चा अपने पिता के करीब आता है और फिर उन्हें शराब पीने की बुरी लत से आजाद करता है। यह करना उस बच्चे के लिए इतना आसान नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें :Kalki 2898 AD Trailer: अमिताभ बच्चन का धमाकेदार अंदाज देख फैंस ने थामा दिल, प्रभास और दीपिका पादुकोण से भी नहीं हट पाएगी नजर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP