कुछ बॉलीवुड की ऐसी फिल्में हैं जो सालों साल बाद भी लोगों के दिल में बसी हैं।उन्हीं में से एक फिल्म है हम आपके हैं कौन। ये फिल्म 1994 में आई थी और इतने सालों बाद भी आज भी यह फिल्म लोग बड़े ही दिलचस्पी से देखते हैं। निशा और प्रेम की मोहब्बत की दास्तान आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है। हम आपके हैं कौन में सलमान खान, माधुरी दीक्षित के साथ रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, रीमा लागू, आलोक नाथ सहित कई कलाकार नजर आए थे। इस ब्लॉकबस्टर मूवी के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या हैं। फिल्म का हर एक सीन लोगों के दिलों दिमाग पर आज भी छाया हुआ है। इस फिल्म में एक से बढ़कर एक डायलॉग भी हैं जिसे सुनकर आज भी लोगों का दिल धड़कता है। आइए नजर डालते हैं उन डायलॉग पर
'हम आपके हैं कौन' फिल्म के ये यादगार डायलॉग
View this post on Instagram
- बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा, सलामत रहे दोस्ताना हमारा, ना बिछड़े मर के भी हम दोस्त, हमें दोस्ती की कसम दोस्तों, पता कोई पूछे तो कहते हैं हम, एक दूजे के दिल में रहते हैं हम, नहीं और कोई ठिकाना हमारा सलामत रहे दोस्ताना हमारा।
- जब हम आपसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप हमें रोकती हैं और जब चुप हो जाएं तो टोकती हैं ।
- लोग कहते हैं खूबसूरत लड़कियां जब झूठ बोलती हैं तो और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं।
- जिंदगी की खासियत है यह कभी झुकती नहीं, सांसे रुक जाती है मगर जिंदगी रुकती नहीं।
यह भी पढ़ें-90s की फिल्मों के फैन हैं, तो ओटीटी पर जरूर देखें ये मूवीज
- कटे नहीं कटते लमहे इंतजार के, नजरे बिछाए बैठे हैं रास्ते पर यार के, दिल ने कहा देखे जो जलवे हुस्न आर के लाया है उन्हें कौन फलक से उतार के
- आज पहली बार कोई लड़की हमारे कर की फ्रंट सीट पर बैठी है।
- रूप रंग में गोरी हो चाहे काली हो, खुशनसीब वो जीजा है जिसकी साली हो।
- क्यों....हम आपके हैं कौन?
यह भी पढ़ें- जब फिल्म मोहब्बतें की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ हुई बदसलूकी, जानिए क्या है किस्सा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Social Media
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों