मिलिए बॉलीवुड की निडर Stuntwomen से, जिन्होंने जान जोखिम में डालकर किए खतरनाक स्टंट

अगर आपको लगता है कि बॉलीवुड फिल्मों में खतरनाक स्टंट आपके फेवरेट स्टार्स करते हैं, तो आपको सच्चाई जाननी जरूरी है। दरअसल, बॉलीवुड में खतरनाक स्टंट करने के लिए स्टंटमैन और स्टंटवुमेन मौजूद हैं, जो सेलेब्स की जगह पर स्टंट करते हैं।  
Bollywood Stuntwomen

भारत में बॉलीवुड और क्रिकेट का खुमार सिर चढ़कर बोलता है। बॉलीवुड सेलेब्स के प्रति लोगों का प्यार ऐसा है कि वे उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। फिल्मों में जब ऑडियंस अपने फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस को स्टंट करते देखती है, तो सिनेमाघर सीटियों और तालियों से गूंज उठता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कई स्टार्स अपनी फिल्मों में स्टंट नहीं करते हैं, बल्कि उनकी जगह पर दूसरे लोग स्टंट करते हैं और हम सारा श्रेय बॉलीवुड सेलेब्स को दे डालते हैं।

फिल्म इंडस्ट्री के स्टंट आर्टिस्ट को पेमेंट उनके काम के हिसाब से भी नहीं मिल पाती है और उन्हें किसी भी अवॉर्ड से सम्मानित भी नहीं किया जाता है। वे अक्सर पर्दे के पीछे काम करते हैं और सिनेमैटिक एक्सीलेंस के लिए बहुत जोखिम उठाते हैं। हालांकि, वे अपनी बहादुरी, कौशल और बॉलीवुड की एक्शन से भरपूर फिल्मों में स्टंट करने के बाद भी पहचान के मोहताज रहते हैं। इसलिए, आज हम आपको बॉलीवुड की उन स्टंट-वुमेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाइली ट्रेन्ड प्रोफेशनल्स हैं और फिल्मों में ऐसे स्टंट करती हैं, जिनमें जोखिम बहुत होता है।

1. रेशमा पठान

बॉलीवुड की जानी-मानी स्टंट-वुमन के रूप में रेशमा को जाना जाता है, जिन्होंने कल्ट क्लासिक फिल्म शोले में स्टंट किया था। फिल्म के एक सीन में जब धन्नो(हेमा मालिनी) अपनी इज्जत बचाने के लिए गब्बर से बचते हुए अपनी घोड़ागाड़ी को दौड़ाती है, जिसका एक पहिया लगभग निकल जाता है। उस सीन में रेशमा ही थी, जो फुल स्पीड से टूटी हुई घोड़ागाड़ी पर सवार थी। रेशमा ने 14 साल की उम्र से स्टंट करना शुरू कर दिया था और उन्होंने मीना कुमारी, हेमा मालिनी, सायरा बानो और डिंपल कपाड़िया समेत कई एक्ट्रेसेस की बॉडी डबलिंग की थी।

2. सनोबर पडीवाला

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर स्टंटवुमेन में से एक हैं सनोबर पडीवाला, जिन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में स्टंट किया है। सनोबर 12 साल की उम्र से बॉलीवुड में स्टंट आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं। उन्होंने धूम, बैंग बैंग, कृष, डॉन और डंकी जैसी फिल्मों में डेयरिंग स्टंट किए हैं और हमारी बी-टाउन डीवाज़ को स्क्रीन पर काफी साहसी दिखाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा, सनोबर ने कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय और करीना कपूर खान जैसी एक्ट्रेसेस के लिए बॉडी डबलिंग की है। सनोबर का नियम है कि वह एक ऐसे डायरेक्टर के साथ काम करना पंसद करती हैं, जो उनकी सिक्योरिटी के बारे में सोचता हो।

इसे भी पढ़ें - Bollywood Action Movies: हॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा पसंद आएंगी, बॉलीवुड की ये जबरदस्त एक्शन फिल्में

3. गीता टंडन

हिंदी सिनेमा में केवल मुट्ठीभर ही महिला स्टंट आर्टिस्ट हैं, लेकिन गीता का मानना है कि स्टंट-वुमन अक्सर मेल एक्टर्स के लिए भी काम करती हैं। गीता ने ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के लिए स्टंट किया था। 15 साल की उम्र से गीता ने बॉलीवुड ज्वाइन कर लिया था और 100 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं। वहीं, गीता अब ओटीटी वेब शोज और फिल्मों के लिए भी स्टंट कर रही हैं।

गीता टंडन के फेवरेट एक्टर अक्षय कुमार हैं, लेकिन उन्हें करीना कपूर खान और काजोल के साथ काम करना अच्छा लगता है। गीता ने रा.वन, सिंघम और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में स्टंट किए हैं।

4. मैरी एन इवांस उर्फ़ फियरलेस नादिया

nadiya stuntwoman

बॉलीवुड की पहली स्टंट-वुमन मैरी एन इवांस का स्टेज नेम फियरलेस नादिया था और उन्होंने 38 से अधिक फिल्मों में स्टंट किए। बाद में नादिया को हंटरवाली (1935), लुटारू लालना (1938), पंजाब मेल (1939), डायमंड क्वीन (1940) और जंगल प्रिंसेस (1942) जैसी फिल्मों में एक्टिंग करने का मौका मिला। आमतौर पर, नादिया फिल्मों में झूमर से झूलना, चलती ट्रेन से छलांग लगाना और शेरों को वश में करने जैसे स्टंट किया करती थीं।

5. शालिनी सोनी

बॉलीवुड की स्टंट-वुमन शालिनी सोना ने भूत पुलिस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज के लिए बॉडी डबलिंग की। उन्होंने शरद शर्मा के साथ कालिदास अकादमी में थिएटर सीखा था और वह मुंबई एक्ट्रेस बनने आई थीं, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद, उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में स्टंट करना शुरू कर दिया। शालिनी ने भारत फिल्म में दिशा पाटनी के साथ सर्कस के शॉट किए थे और वह मलंग गाने में उनके लिए बॉडी डबल भी बनी थीं।

इसे भी पढ़ें - ये हैं बॉलीवुड के एक्शन किंग, अब तक दे चुके हैं कई सुपरहिट फिल्म

6. निशा

nisha bollywood stuntwoman

निशा हिंदी सिनेमा का बहुत समय से हिस्सा हैं और वह तैराकी के सीन करने में माहिर हैं। उन्होंने प्रीति जिंटा की फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' से स्टंट करना शुरू किया था। निशा ने सबसे मुश्किल स्टंट फिल्म दिल मांगे मोर में किया था, जिसमें सोहा अली खान की डबल थीं और उन्हें एक कैसीनो की तीसरी मंजिल से कूदना था।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Social Media, Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP