Mardaani 3 Rani Mukerji Film First Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसके अब तक 2 पार्ट्स आ चुके हैं। फैंस लंबे वक्त से इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, रानी मुखर्जी के फैंस के लिए अब एक बड़ी गुड न्यूज सामने आ चुकी हैं। फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है। रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इसी के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट और मर्दानी 3 के फर्स्ट लुक को शेयर किया है। आइए जानें, मर्दानी 3 कब रिलीज होगी?
प्रोडक्शन हाउस ने शेयर किया फर्स्ट लुक
प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘मर्दानी 3’ से रानी मुखर्जी के फर्स्ट लुक को शेयर किया है। फिल्म में रानी एक बार फिर से दमदार पुलिसवाली के किरदार में सभी को हैरान करने के लिए तैयार नजर आ रही हैं। फर्स्ट लुक में रानी का दमदार और धाकड़ अंदाज देखकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ती नजर आ रही है। रानी मुखर्जी पोस्टर में हाथों में गन लिए निशाना साधती दिख रही हैं। रानी का यही किलर अंदाज फैंस के दिलों पर राज करता है।
मर्दानी 3 कब रिलीज होगी?
View this post on Instagram
प्रोडक्शन हाउस ने फर्स्ट लुक के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी बड़ा अपडेट शेयर किया है। बता दें कि फिल्म अगले साल होली के मौके पर 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पर रानी मुखर्जी की फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "Mardaani3 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है! होली पर अच्छाई एक बार फिर बुराई से लड़ेगी, क्योंकि 27 फरवरी, 2026 को शिवानी शिवाजी रॉय बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं।"
शिवानी शिवाजी रॉय सुलझाएगी उलझी गुत्थी
View this post on Instagram
रानी मुखर्जी ने हमेशा से ही फिल्म की मजबूत स्क्रिप्ट पर जोर दिया है। उनकी हर फिल्म बहुत ही शानदार होती है। एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मर्दानी 3 की स्क्रिप्ट अगर मजबूत होगी, तो बहुत ही खुशी होगी। मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर तभी फिल्म साइन करती हूं, जब कहानी मजबूत हो और उसका कोई मीनिंगफुल इम्पैक्ट पड़े।" बता दें कि फिल्म ‘मर्दानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी। इसका डायरेक्शन प्रदीप सरकार ने किया था। वहीं, मर्दानी 2 का डायरेक्शन गोपी पुथरन ने किया था।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram@YashRajFilms
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों