बॉलीवुड फिल्मों की चर्चा पूरी दुनिया में होती है। हर महीने हमें नई फिल्में देखने को मिलती है। अभी के वक्त में फिल्में आमतौर पर 2 से 2.5 घंटे और ज्यादा से ज्यादा 2.45 घंटे की होती है। लेकिन पहले के जमाने में फिल्म का रनटाइम काफी ज्यादा हुआ करता था। 3 घंटे की लंबी फिल्म दर्शकों का ध्यान बनाए रखने के लिए संघर्ष करती थी। लेकिन कुछ ऐसी फिल्में रही है जो 3 घंटे से ज्यादा समय के साथ हिट रही है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिनका रन टाइम 3 घंटे से ज्यादा रहा है, और कुछ एकाद ऐसी फिल्म है जिसके ड्यूरेशन के चलते दो पार्ट में रिलीज किया गया
बॉलीवुड की लंबी फिल्मों की लिस्ट में राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोर शामिल है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 44 मिनट है। फिल्म कुल 224 मिनट की है। फिल्म में कुल 28 गाने हैं।बता दें कि फिल्म इतनी लंबी थी कि सिनेमाघरों में फिल्म के दौरान 2 बार इंटरवल हुआ था। यह फिल्म एक सर्कस में एक जोकर की कहानी पर आधारित थी।
मोहब्बतें भी बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय के साथ ही उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, शमिता शेट्टी, जिमी शेरगिल, प्रीति झंगियानी और किम शर्मा जैसे कलाकार थे। फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 36 मिनट है। वहीं फिल्म के गाने की बात करें तो इसमें कुल 9 गाने थे। आज भी यह फिल्म युवा से लेकर हर वर्ग के लोगों को काफी लुभाती है।
View this post on Instagram
साल 2012 में आयी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर अब तक की सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्म कही जाती है,जिसका रनटाइन 5 घंटे 21 मिनट का है। इस फिल्म को डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के ड्यूरेशन के कारण कोई भी सिनेमाघर इसे रिलीज करने को तैयार नहीं था। इसलिए फिल्म को तीन महीने के गैप पर दो हिस्सों में रिलीज किया गया
यह भी पढ़ें-कभी सलमान खान से भिड़ चुके हैं अरिजीत सिंह, जानिए क्या है इसके पीछे कारण
ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन की फिल्म जोधा अकबर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म का समय 3.50 मिनट है। जोधा अकबर 16वीं सदी के एक मुस्लिम सम्राट और हिंदू राजकुमारी के बीच रोमांस की सम्मोहक कहानी है।
यह भी पढ़ें-बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने रिजेक्ट कर दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर
फिल्म एलओसी भी बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्मों में शुमार है। एलओसी कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का रनटाइम 4 घंटे 15 मिनट था। इसके अलावा हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, लगान, कभी अलविदा न कहना, संगम तमस भी इस लिस्ट में शामिल है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image credit : social media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।