herzindagi
Kiran Rao Film Laapataa Ladies Controversy

किरण राव की 'लापता लेडीज' पर लगा स्पेनिश फिल्म 'बुर्खा सिटी' से सीन चोरी करने का आरोप...क्रिटिक्स ने ऑस्कर नॉमिनेशन पर भी उठाए सवाल

Kiran Rao Film Laapataa Ladies Controversy: किरण राव की फिल्म लापता लेडीज एक बार फिर विवादों के घेरे में है। फिल्म को लेकर ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि इसकी कहानी और कई सीन्स स्पेनिश फिल्म 'बुर्खा सिटी' से कॉपी किए गए हैं। सोशल मीडिया पर यह मुद्दा अब एक बड़ा विवाद बन चुका है। 
Editorial
Updated:- 2025-04-02, 09:32 IST

Kiran Rao Film Laapataa Ladies Accused Of Stealing Scenes From Burkha City: किरण राव और आमिर खान की फिल्म लापता लेडीज एक बार फिर सुर्खियों में है। फिल्म की रिलीज के लगभग एक साल बाद एक बार फिर से इस पर आइडिया चोरी करने का आरोप लगा है। इससे पहले भी एक बार अनंत महादेवन ने ऐसा दावा किया था कि लापता लेडीज साल 1999 में आई उनकी फिल्म 'घूंघट के पट खोल' से मिलती-जुलती है। सोशल मीडिया पर अब ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि लापता लेडीज स्पेनिश फिल्म 'बुर्खा सिटी' से कॉपी की गई है। फिल्म पर कहानी चोरी के आरोप लग रहे हैं। आइए जानें, क्या है लापता लेडीज से जुड़ा पूरा विवाद...

यह भी देखें- 'लापता लेडीज' के ये 10 डायलॉग दिखाते हैं क्या है रियल फेमिनिज्म

क्या लापता लेडीज में कॉपी क‍िए हैं सीन्‍स?  

Are the scenes copied from Missing Ladies

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर ऐसे कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ने स्पेनिश फिल्म बुर्का सिटी (2019) से आइडिया कॉपी किया है। दावा है कि फिल्म में मुस्लिम महिलाओं के बुर्खे के कॉन्सेप्ट को बदला गया है। ऐसे में नेटिजन्स के बीच विवाद छिड़ चुका है। किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को 2025 के ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुने जाने पर भी अब सवाल उठाए जा रहे हैं।

क्रिटिक्स ने बताया स्पेनिश फिल्म की कॉपी

क्रिटिक्स ने किरण राव की फिल्म पर 2019 की शॉर्ट फिल्म 'बुर्का सिटी' और अनंत महादेवन की 'घूंघट के पट खोल' की कॉपी बताया है। इन दोनों ही फिल्मों में घूंघट और बुर्खे के कारण पत्नियों के आपस में बदल जाने की कहानी दिखाई गई है। किरण राव की फिल्म का कॉन्सेप्ट भी इससे काफी मिलता-जुलता है। 

ऑस्कर नॉमिनेशन पर भी उठे सवाल

Questions were also raised on Oscar nominations

लापता लेडीज के रिलीज होने पर ही फिल्म पर अनंत महादेवन की फिल्म 'घूंघट के पट खोल' से सीन चोरी करने के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद, भी फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने लापता लेडीज को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया था। इस पर काफी विवाद छिड़ा हुआ है। अब सोशल मीडिया पर नेटिजन्स फिल्म के ऑस्कर नॉमिनेशन पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। ट्विटर और रेडिट जैसे प्लेटफार्म पर यूजर इस विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह भी देखें- हर रोज सेट पर रोती थीं मां, खूब सुनीं गालियां...Lapataa Ladies की 'फूल' की पिछली जिंदगी के बारे में जानती हैं क्या आप?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:her zindagi/Video Credit-X@Lordofbattles8 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।