Kiran Rao Film Laapataa Ladies Accused Of Stealing Scenes From Burkha City: किरण राव और आमिर खान की फिल्म लापता लेडीज एक बार फिर सुर्खियों में है। फिल्म की रिलीज के लगभग एक साल बाद एक बार फिर से इस पर आइडिया चोरी करने का आरोप लगा है। इससे पहले भी एक बार अनंत महादेवन ने ऐसा दावा किया था कि लापता लेडीज साल 1999 में आई उनकी फिल्म 'घूंघट के पट खोल' से मिलती-जुलती है। सोशल मीडिया पर अब ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि लापता लेडीज स्पेनिश फिल्म 'बुर्खा सिटी' से कॉपी की गई है। फिल्म पर कहानी चोरी के आरोप लग रहे हैं। आइए जानें, क्या है लापता लेडीज से जुड़ा पूरा विवाद...
क्या लापता लेडीज में कॉपी किए हैं सीन्स?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर ऐसे कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ने स्पेनिश फिल्म बुर्का सिटी (2019) से आइडिया कॉपी किया है। दावा है कि फिल्म में मुस्लिम महिलाओं के बुर्खे के कॉन्सेप्ट को बदला गया है। ऐसे में नेटिजन्स के बीच विवाद छिड़ चुका है। किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को 2025 के ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुने जाने पर भी अब सवाल उठाए जा रहे हैं।
क्रिटिक्स ने बताया स्पेनिश फिल्म की कॉपी
Kiran Rao PR was doing negativity against Sandeep Reddy Vanga when Indian jury sent Laapata Ladies for an Oscar, now people realize that she just copied some middle east film
— Hail Hydra (@Lordofbattles8) March 31, 2025
She just changed Muslim with Hindu & copy pasted whole film pic.twitter.com/COidOzgMOI
क्रिटिक्स ने किरण राव की फिल्म पर 2019 की शॉर्ट फिल्म 'बुर्का सिटी' और अनंत महादेवन की 'घूंघट के पट खोल' की कॉपी बताया है। इन दोनों ही फिल्मों में घूंघट और बुर्खे के कारण पत्नियों के आपस में बदल जाने की कहानी दिखाई गई है। किरण राव की फिल्म का कॉन्सेप्ट भी इससे काफी मिलता-जुलता है।
ऑस्कर नॉमिनेशन पर भी उठे सवाल
लापता लेडीज के रिलीज होने पर ही फिल्म पर अनंत महादेवन की फिल्म 'घूंघट के पट खोल' से सीन चोरी करने के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद, भी फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने लापता लेडीज को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया था। इस पर काफी विवाद छिड़ा हुआ है। अब सोशल मीडिया पर नेटिजन्स फिल्म के ऑस्कर नॉमिनेशन पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। ट्विटर और रेडिट जैसे प्लेटफार्म पर यूजर इस विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:her zindagi/Video Credit-X@Lordofbattles8
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों