Merry Christmas Movie Trailer Release: कैटरीना कैफ अभी कुछ महीनों पहले 'बिग बॉस 17' के घर में फिल्म 'टाइगर 3' की प्रमोशन्स के लिए आई थीं। अब एक बार फिर वह बड़े ही धमाकेदार तरीके से पर्दे पर अपना दम दिखाने आ रही हैं। नए साल में वह साउथ के सुपर स्टार विजय सेतुपति के साथ फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में नजर आएंगी। इस फिल्म में दर्शकों को विजय और कैटरीना की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
आपको बता दें कि यह फिल्म श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी है। श्रीराम राघवन की इससे पहले की बनी फिल्में 'अंधाधुन' और 'बदलापुर' भी सस्पेंस और तमाम ट्विस्ट से भरपूर थीं। इस फिल्म के ट्रेलर से भी ऐसा ही लग रहा है कि यह फिल्म कई सारे ट्विस्ट्स से दर्शकों को बांधे रखेगी।
आपको बता दें कि टिप्स फिल्म प्रोडक्टशन ने जब इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था, तभी से फैंस कैटरीना और विजय की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेकरार थे। अब ट्रेलर रिलीज होने के साथ से यह इंतजार भी खत्म हो चुका है। अगर अब तक आपने इस फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा है, तो चलिए आपको इसकी 5 खास बात बताएं।
क्रिसमस थीम पर बनी है फिल्म
View this post on Instagram
2 मिनट 20 सेकंड के ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड म्यूजिक में मैरी क्रिसमस बज रहा है। फिल्म क्रिसमस की थीम के साथ शुरू होती है। यह ट्रेलर हमें क्रिसमस के उत्साह और आनंद से भरी दुनिया में ले जाता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे क्रिसमस ईव पर कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के किरदार क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पहली बार एक-दूसरे से मिलते हैं। इसके बाद, बड़े ही नाटकीय घटनाएं होने लगती हैं। फिल्म शुरू होती है जाने-माने एक्टर टीनू आनंद के वॉयस ओवर के साथ साथ, जो फिल्म के सेटअप से हमें परिचित करवाता है।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्म डंकी का नया गाना बंदा हुआ रिलीज, नए अंदाज में नजर आए किंग खान
एक्टर राजेश खन्ना से है कनेक्शन
ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक टिकट वेंडिग मशीन से पोस्टकार्ड निकलता है। कैटरीना कैफ एक सीन में विजय को दो उंगलिया दिखाकर उनमें से कोई एक चुनने के लिए कहती हैं। विजय जब एक उंगली चुनते हैं तो कैटरीना अपने पास मौजूद माचिस की डिब्बी का कार्ड पलटती हैं, जिस पर राजेश खन्ना की तस्वीर छपी है। उस पर अंग्रेजी में लिखा है, 'द नाइट इज डार्केस्ट बिफोर द डॉन।' यानी सुबह होने से पहले रात सबसे अंधेरी होती है। इस थ्रिलर से क्या वाकई राजेश खन्ना का कनेक्शन है या नहीं, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
कैटरीना और विजय की यूनिक केमिस्ट्री
फिल्म के पोस्टर के बाद से ही दर्शक इस जोड़ी को फिल्मी पर्देपर देखने के लिए बेताब थे। अब जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, तो कहा जा सकता है कि कैटरीना और विजय की केमिस्ट्री एकदम जबरदस्त है। बॉलीवुड की टैलेंटेड और जबरदस्त एक्ट्रेस के साथ साउथ के सुपरस्टार की केमिस्ट्री काफी प्रॉमिसिंग लग रही है। दोनों फिल्म में रोमांस के साथ-साथ किसी धोखे और फरेब में फंसते नजर आ रहे हैं। यह सस्पेंस क्या है, इसे और दोनों को एक साथ काम करते देखने के लिए हम भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जबरदस्त थ्रिलर के लिए रहें तैयार
View this post on Instagram
श्रीराम राघवन को थ्रिलर के मास्टर के रूप में जाना जाता है। आप उनकी पिछली फिल्में ही देख लें। फिल्म 'अंधाधुन' और 'बदलापुर' में गजब के सस्पेंस के साथ उन्होंने लोगों के होश उड़ा दिए थे। इसी तरह यह फिल्म भी दिलचस्प रहस्य, ट्विस्ट्स और कहानी से भरपूर होगी। इसके अलावा, ट्रेलर से कहा जा सकता है कि फिल्म कितनी कसी हुई और शानदार कैरेक्टर्स से बनी हुई है। कहने की जरूरत नहीं है, विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री फ्रेश है और फिल्म में होने वाली घटनाओं को देखने में मजा आएगा।
जबरदस्त सिनेमैटोग्राफी और बेहतरीन एक्टर्स की मौजदूगी
यह फिल्म श्रीराम राघवन की बाकी फिल्मों की तरह ही अपनी जबरदस्त सिनेमैटोग्राफी से दर्शकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगी। यह फिल्म ड्रामा, म्यूजिक, रोमांस और थ्रिलर का एक अनूठा मिश्रण है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भी एक ऐसी हाइलाइट है जो बहुत ही इंट्रीकेट रूप से डिजाइन किए गए सेट की मनमोहक सुंदरता को दर्शाती है। हर फ्रेम में छोटे-छोटे डिटेल्स पर ध्यान दिया गया है और जैसे-जैसे कैमरा घुमता है हम 'मैरी क्रिसमस' डार्क और मिस्टिकल प्लॉट से रूबरू होते हैं।
इसे भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने किए बॉलीवुड में 20 साल पूरे, जानिए एक्ट्रेस की सुपरहिट फिल्मों के बारे में
फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा बेहतरीन स्टार कास्ट है। इसमें संजय कपूर भी दिखते हैं। उनके अलावा, विनय पाठक, अश्विनी कालेस्कर, प्रतिमा काजमी, अदिती गोवित्रिकर और राधिका आप्टे (कैमियो भूमिका) में नजर आएंगी।
ट्रेलर खत्म होते-होते विजय सेतुपति भी कैटरीन को एक दो उंगलियों मे से किसी एक को चुनने के लिए कहते हैं। कैटरीना जब एक उंगली चुनती हैं, तो विजय को गुड चॉइस कहते हुए दिखाया गया है।
यह फिल्म कितनी गुड चॉइस होगी, यह देखना दिलचस्प होगा। हम तो इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। अगर आपने अब तक इसका ट्रेलर नहीं देखा, तो जल्दी देखें और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों