बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे मुद्दों पर फिल्में बन चुकी हैं लेकिन इन सबके बीच कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो रहस्यमयी मान्यताओं पर बनी है। इन फिल्मों की स्टोरी काफी बेहतरीन थी और ये ही वजह थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही साथ ही इन फिल्मों ने खूब कमाई भी की। इस आर्टिकल में हम आपको इन्ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रहस्यमयी मान्यताओं पर बनी है।
स्त्री
फिल्म ‘स्त्री’ गांव की रहस्यमयी मान्याताओं पर बनी है। इस फिल्म की कहानी के अनुसार, जिनके घर के आगे ‘ओ स्त्री कल आना’ नहीं लिखा हुआ रहता है उसके घर के मर्द को स्त्री नाम की चुड़ैल अपने साथ ले जाती है । इस फिल्म की कहानी जहां रोचक है तो वहीं थोड़ी-सी डरावनी भी हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी ने काम किया था और ये फिल्म साल 2018 में रिली हुई थी। जहां ये फिल्म हिट रही तो वहीं इस फिल्म ने खूब कमाई भी की।
भूल भुलैया
अगला नाम फिल्म ‘भूल भुलैया’ का है। इस फिल्म में एक प्रेमिका जिसका नाम मंजुलिका है वो अपने प्रेमी का मौत का बदला लेती हैं जिसकी हत्या वहां के राजा ने की थी। वहीं पूर्वजों द्वार की गयी इस गलती का परिणाम आने वाली पीढ़ी भोग रही होती हैं। ये फिल्म काफी डरावनी है लेकिन इस फिल्म थोड़ा-सा कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन ने काम किया था और ये फिल्म हिट साबित हुई थी।
इस फिल्म के बाद भूल भुलैया 2 भी आई और इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी, तब्बू ने काम किया। वहीं ये फिल्म भी हिट साबित हुई
कांतारा
ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म कांतारा भी रहस्यमयी मान्याताओं पर बनी है। ये फिल्म जहां सुपरहिट रही तो वहीं इस फिल्म ने करोड़ो रुपये की कमाई भी की। इस फिल्म की कहानी पंजुरली नाम के कोलू देवता पर आधारित है जिसको लेकर गाँव वालों के बीच मान्यता है कि देव उनकी रक्षा करते हैं। जहां इस फिल्म कहानी लोगों को खूब पसंद आई तो वहीँ इस फिल्म ने करोड़ो की भी कमी भी की थी।
इसे भी पढ़ें :कंतारा की तरह ही इन 9 फिल्मों में आपको मिलेगी भारतीय लोक कथाओं की झलक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit : Social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों