नवरात्रि का त्योहार नौ दिन चलता है, जो देवी दुर्गा के नौ रूपों का जश्न के तौर पर मनाया जाता है। 15 अक्टूबर से इसकी शुरुआत हो चुकी है सभी ने अपने घरों में माता रानी की स्थापना कर ली है। लेकिन कई सारे लोग ऐसे हैं जो इस दिन का इंतजार गरबा नाइट्स के लिए भी करते हैं। अगर आपको भी पसंद है गरबा खेलना और थिरकना चाहती हैं बॉलीवुड गानों पर तो अपनी प्ले लिस्ट में इन सारे गानों को एड करें और इस नवरात्रि गरबा का मजा लें, तो बोलो हालो।
ढोली तारो ढोल बाजे
गरबा हो और संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना ढोली तारो न बजे ऐसा तो हो ही नहीं सकता? ये गाना बॉलीवुड का काफी फेमस सॉन्ग है और हर साल गरबा नाइट्स में जरूर बजाया जाता है। इस गाने में आपको सलमान खान और एश्वर्या राय थिरकते हुए दिखाई देंगे। इस गाने की धून को सुनकर ही आपको थिरकने का मन करेगा, तो अब आप किसका वेट कर रहे हैं इस गाने को अपनी लिस्ट में शामिल कर अपने पार्टनर के साथ लें गरबे का मजा लें।
नगाड़े संग ढोल बाजे
अपनी प्ले लिस्ट में इस सॉन्ग को भी आपको जरूर शामिल करना चाहिए। साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' का सॉन्ग (इंस्टाग्राम रील के लिए फेमस गाने) नगाड़े संग डोल बाजे काफी फेमस गरबा सॉन्ग है। इस गाने पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दिखाई दिए थे। इस गाने की बीट इतनी तेज है कि आपको इस पर डांस करने में ही मजा आ जाएगा। इस सॉन्ग को श्रेया घोषाल और उस्मान मीर द्वारा गया गया है। इस सॉन्ग को भी आप गरबा नाइट में चला सकते हैं और डांस के मजे ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Navratri Songs: नवरात्रि में इन बॉलीवुड गानों पर बनाएं इंस्टा रील्स, खूब मिलेगी तारीफ
ढोलिदा
आप चाहे तो फिल्म लवयात्री से भी ढोलिदा सॉन्ग को अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकती हैं। ये एक गरबा सॉन्ग है। इसे फिल्माया भी इसी तरीके से गया है। इस गरबा ट्रैक (रील बनाने के लिए ट्रिक्स) को उदित नारायण, नेहा कक्कड़, पलक मुच्छल और राजा हसन ने गाया है। इसके लिरिक्स तनिष्क बागची और गीत शब्बीर अहमद ने लिखे हैं। आप इसे भी गरबा नाइट में चला सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर बनाती हैं रील्स, तो इन टिप्स और ट्रिक्स को जरूर करें फॉलो
इन बॉलीवुड सॉन्ग को इस बार अपने गरबा प्ले लिस्ट में शामिल करें और नवरात्रि को अच्छे से एन्जॉय करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों