सलमान खान की 'वांटेड' से लेकर अजय देवगन की 'दृश्यम' तक ऐसी कई बॉलीवुड थ्रिलर फिल्में हैं जिन्हें रीजनल फिल्मों से कॉपी किया गया है। यकीनन हमारी रीजनल सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में आती हैं। कहानी इतनी जबरदस्त कि आखिर तक फिल्म का सस्पेंस नहीं समझ आता। हाल ही में विजय सेथुपथी की फिल्म 'महाराजा' और उसके क्लाइमैक्स ने भी सबको हैरान कर दिया। ऐसे में अगर आप भी कुछ रीजनल फिल्में देखना चाहती हैं, तो आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही यूनिक साउथ इंडियन फिल्मों के बारे में जिन्हें देखकर आपको अच्छा लगेगा।
ब्रह्मयुगम (Bramayugam)
कलर फिल्मों के जमाने में ब्लैक एंड व्हाइट मलयालम थ्रिलर देखने का मजा ही कुछ और है। यह फिल्म काफी कुछ 'तुम्बाड' जैसी है जिसमें थोड़ा ट्विस्ट दिया गया है। इस फिल्म की कहानी को फोल्क लोर के हिसाब से बनाया गया है और इसका ट्विस्ट आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि असली क्या है और नकली क्या। हां, जिन्हें थोड़ा भी हॉरर पसंद नहीं उनके लिए यह फिल्म नहीं है, लेकिन अगर आप एक अच्छी फिल्म देखना चाहती हैं, तो इसे चुन सकती हैं।
कुरांगू बोमई (Kurangu Bommai)
अगर आपको पैसों से भरा बैग मिल जाए, तो आप क्या करेंगे? यही है इस फिल्म का हाल। इस फिल्म का विलेन गब्बर सिंह और मोगैम्बो को पीछे छोड़ देगा। फैमिली ड्रामा के साथ इस फिल्म में समय के साथ रेस भी है। हो सकता है आपको इस फिल्म को देखने में आनंद आए।
इसे जरूर पढ़ें- कंजूरिंग से भी ज्यादा डरावनी हैं भारत की ये रीजनल हॉरर फिल्में, अधिकतर लोग नहीं जानते इनकी कहानी
इराटा (Iratta)
शक्ल एक लेकिन इंसान दो। इस फिल्म का डबल रोल और डबल ट्विस्ट आपको पसंद आ सकता है। एक व्यक्ति का कत्ल हो जाता है, लेकिन कौन जिंदा है और कौन किसके पीछे यह फिल्म के अंत तक पता नहीं लगता। फिल्म को बहुत ही अच्छे तरीके से डायरेक्ट किया गया है।
महाराजा (Maharaja)
विजय सेथुपथी की इस फिल्म की तारीफ तो आपने सुन ही ली होगी। यह वो फिल्म है जिसने सभी को अपने वश में कर लिया है। इस फिल्म की खूबी यही है कि आपको अंत तक पता नहीं चलता कि प्लॉट ट्विस्ट क्या है। आखिर एक कचरे का डिब्बा फिल्म में इतना जरूरी कैसे हो गया। अनुराग कश्यप ने फिल्म के विलेन के रूप में दमदार किरदार निभाया है। विजय सेथुपथी की जितनी तारीफ की जाए इस फिल्म के लिए उतनी कम है।
सुपर डीलक्स (Super Deluxe)
अगर विजय सेथुपथी की बात हो ही रही है, तो क्यों ना उनकी एक और सुपर फिल्म 'सुपर डीलक्स' का जिक्र कर लिया जाए। इस तमिल फिल्म में चार कहानियां कुछ इस तरह से एक साथ पिरोई गई हैं कि आपको बहुत रोमांचक लगेगा। विजय सेथुपथी इस फिल्म में एक ट्रांस महिला का किरदार निभा रहे हैं और फैमिली ड्रामा, पोर्न वीडियो, एक लाश के बीच कहानी कैसे आगे बढ़ जाती है, पता ही नहीं चलता।
अंजाम पातिरा (Anjaam Pathiraa)
एक सीरियल किलर शहर में आ गया है जो पुलिस वालों को ही अपना शिकार बना रहा है। इस फिल्म में एक क्रिमिनोलॉजिस्ट है जो केरल पुलिस की मदद करता रहता है। उसे समय के साथ लड़ना है ताकि वह खूनी का पता लगा सके। यह 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म थी जिसका रीमेक बंगाली में 2021 में 'मुखोश' नाम से बना है।
कवालुदारी (Kavaludaari)
रोड को चौड़ा करने का काम चल रहा है और इसी बीच खुदाई में एक कंकाल मिलता है। 40 साल पुरानी इन्वेस्टिगेशन किस तरह से एक ट्रैफिक पुलिस वाले की जिंदगी में बदलाव लाती है यही कहानी है। इस कत्ल से पर्दा उठाने में एक जर्नलिस्ट भी हीरो की मदद करता है।
इसे जरूर पढ़ें- गुजरात दंगे पर बनी कहानी का ट्रेलर हुआ आउट, बिग बॉस कंटेस्टेंट रणवीर शौरे कोर्ट से सवाल पूछते आए नजर
भूतकालम (Bhoothakaalam)
यह सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है जिसमें अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस रेवती हैं। उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें सराहा गया था। इस फिल्म में एक मां और बेटे की कहानी है जिसमें उन्हें घर के अंदर ही कुछ अजीब सी हरकतें देखने को मिलती हैं। फिल्म में क्या होता है और भूतकाल में पहले उनकी जिंदगी में क्या हुआ है यही कहानी है।
एला वेजीहा पूनचिरा (Ela Veezha Poonchira)
मलयालम में बनी इस क्राइम थ्रिलर में बहुत कुछ नया है। यह पहली मलयालम फिल्म है जिसे डॉल्बी विजन 4K HDR के साथ रिलीज किया गया था। इस फिल्म का ट्विस्ट इतना खतरनाक है कि आप शायद अपनी कुर्सी से ही उठ जाएंगे। एक पहाड़ी पर बार-बार बिजली गिरती है और लोग मरते हैं, लेकिन क्या लोगों के मरने का सिर्फ यही कारण है? फिल्म देखिए और आपको पता चल जाएगा।
अगर आपने इनमें से कोई फिल्म देखी है, तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको इनमें से कौन सी सबसे अच्छी लगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों