भारत-पाकिस्तान के बीच किसी न किसी चीज को लेकर हमेशा विवाद हुआ है और इसी वजह से दोनों के बीच बॉर्डर पर अक्सर लड़ाई होती रहती हैं। वहीं पाकिस्तान का भारत से लड़ने का मुद्दा बॉलीवुड की कुछ फिल्में भी हैं। दरअसल, पाकिस्तान ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों को बैन कर रखा हैं। जहां इस फिल्म को भारत के लोगों ने खूब पसंद किया तो वहीं पाकिस्तान ने इन फिल्मों को लेकर कई सारे बयान दिए और फिल्मों को अपने देश में बैन कर दिया। इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड की उन्ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पाकिस्तान में बैन है।
बॉर्डर
1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंग पर बनी फिल्म बॉर्डर पाकिस्तान में बैन हैं। दरअसल,बॉर्डर फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारत पाकिस्तान को हराकर जंग जीत जाता है लेकिन फिल्म में आखि में दिखाया गया है कि जं की वजह से कितना नुकसान हो जाता है और इसी वजह से लड़ाई करने का कोई फायदा नहीं हैं लेकिन पाकिस्तान इस फिल्म को अपनी हार का विडियो समझता है और इसी वजह से ये फिल्म पाकिस्तान में बैन है।
गदर-एक प्रेम कथा
इस फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बंटवारे से शुरू होती हैं और इस बंटवारे के दौरान एक भारतीय शख्स पाकिस्तान की लड़की से प्यार हो जाता हैं और वो उसकी जान बचाने के लिए उसे शादी कर लेता हैं। इस फिल्म में दिखया गया कि मोहब्बत किसी को नहीं बांटता है लेकिन यह फिल्म पाकिस्तान में बैन है। पाकिस्तान का कहना है कि इस फिल्म को उनके देश के खिलाफ गलत चीजें दिखाई गयी है।
पैडमैन
पैडमैन फिल्म का भारत-पाकिस्तान से कोई मतलब नहीं हैं यह फिल्म पीरियड्स और महिलाओं की हेल्थ पर बनी हैं लेकिन पाकिस्तान में ये फिल्म बैन हैं। पाकिस्तान को लगता है कि फिल्म उनकी धर्म और संस्कृति के खिलाफ है और इसी वजह से ये इस फिल्म को पाकिस्तान देश में बैन कर दिया गया।
यह भी पढ़ें-कुछ इस तरह अमीषा पटेल को मिला था गदर में सकीना का किरदार
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें।
Image Credit : Social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों