फिल्मों को प्रमोट करने के लिए इन सेलेब्स ने लिया टीवी सीरियल्स का सहारा

सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक इन अभिनेताओं ने अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए ले चुके है सीरियल्स का सहारा। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किन सेलेब्स का नाम शामिल है। 

stars who promoted their movies on tv serials

कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए छोटे पर्दे पर रिलीज होने वाले सीरियल्स का सहारा लिया है। मूवीज को हीट कराना काफी बड़ा टास्क होता है। इसके लिए मार्केटिंग की पूरी टीम लगी होती है। जो नए- नए तरीके से फिल्म को हिट कराने के बारें में सोचती है। आज हम आपको उन सुपरस्टार्स के बारें में बताने वाले है जिन्होंने फिल्मों को हिट कराने के लिए टीवी सीरियल्स का सहारा लिया है।

सलमान खान

बता दें कि बॉलीवुड के भाईजान ने भी अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए छोटे पर्दे का सहारा लिया था। सलमान खान ने प्रेम रतन धन पायो के प्रमोशन के लिए सोनम कपूर के साथ कुमकुम भाग्य सीरियल पहुंचे थे। बता दें कि सलमान के साथ सोनम कपूर भी अपनी इस फिल्म के लिए कुमकुम भाग्य सीरियल में आई थी।

शाहरुख खान

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

किंग खान यानी की शाहरुख खान ने भी एक दफा अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए छोटे पर्दे का सहारा लिया था। फिल्म दिलवाले के लिए शाहरुख खान और काजोल सीरियल साथ निभाना साथिया के सेट पर पहुंचे थे।

इसें भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्मों में कितना होता है एक्ट्रेसेस का रोल? वॉन्टेड से लेकर रेस तक कुछ ऐसा है हाल

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए टीवी सीरियल्स का सहारा लिया था। फिल्म बाजीराव मस्तानी की रिलीज से पहले कपल टीवी शो स्वरागिनी के सेट पर पहुंचे थे। बता दें कि बाजीराव मस्तानी फिल्म को दर्शकों ने काफी अधिक पसंद किया था।

इसें भी पढ़ें: पहली मुलाकात में सलमान को अच्छी नहीं लगी सुष्मिता, ऐसे हुई दोस्ती

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जो आज भी बॉलीवुड में काम कर रहे है अमिताभ बच्चन ने भी एक दफा फिल्मों को प्रमोट करने के लिए छोटे पर्दे का सहारा लिया था। अभिनेता ने भूतनाथ रिटर्न्स का प्रमोशन करने के लिए साल 2014 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में पहुंचे थे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP