जापान के राजदूत ने कावला डांस से मचाया धमाल, साउथ के ये सुपरहिट गाने जिसने देश को झूमने पर कर दिया मजबूर

साउथ के सुपरहिट सॉन्ग कावला पर एक जापानी राजदूत के डांस के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। पर क्या आपको पता है कि सिर्फ कावला गाना ही नहीं, बल्कि साउथ के कई सुपरहिट गानों पर देश-विदेश के लोग झूम चुके हैं।  

 
biggest south hit songs that made the nation groove viral videos

सोशल मीडिया पर रोज कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कुछ अजब-गजब वीडियो लोगों को बहुत गुदगुदाते हैं, तो कुछ हैरान कर देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' का गाना 'कावला' धूम मचाता नजर आ रहा है। धूम इतनी है कि फैंस और कई इन्फ्लुएंसर्स गाने के हुक स्टेप को अपने वर्जन में करते दिखाई दे रहे हैं, जिनके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेड कर रहे हैं।

इसी ट्रेंड में जापान के राजदूत भी शामिल हो गए और सोशल मीडिया पर सुपरस्टार रजनीकांत के कावला गाने पर जबरदस्त वीडियो बनाकर डाल दिया। फिर क्या था.....डांस के इस वीडियो ने कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। बता दें कि ये डांस हिरोशी सुजुकी ने फेमस जापानी यूट्यूबर मेयो सैन के साथ किया है।

पर क्या आपको पता है कि सिर्फ रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' का गाना 'कावला' ही नहीं, बल्कि साउथ के कई गाने ऐसे हैं, जिन्होंने जापान के राजदूत से पहले कई लोगों को घूमने पर मजबूर कर दिया। जी हां, इस लेख में आज हम आपके लिए साउथ के सुपरहिट गाने लेकर आए हैं, जिनकी म्यूजिक और डांस की केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया है।

कालवा गाना (Kaavaalaa Song)

Kaavaalaa Song

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई थी, जिसने 15 अगस्त पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि इस फिल्म की स्टार कास्ट में राम्या कृष्णन, तमन्ना, विनायकन और कॉमेडियन योगी बाबू आदि शामिल हैं।

वहीं, इस फिल्म का एक गाना सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है, जिसमें अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने धमाकेदार डांस किया है। यह गाना इतना पसंद किया जा रहा है कि लोग सोशल मीडिया पर रिल्स बनाते और झूमते नजर आ रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें-जानिए वो किस्सा, जब ऐश्वर्या के साथ रोमांस करते हुए घबरा गए थे रजनीकांत

कोलावेरी डी गाना (Why This Kolaveri Di Song)

Why This Kolaveri Di Song

हममें से कोई भी उस वक्त को नहीं भूल सकता जब 'व्हाई दिस कोलावेरी डी' गाना काफी मशहूर हुआ था। यह गाना बहुत ही कम समय में देश भर के लोगों की जबान पर चढ़ गया था। इतना ही नहीं, इस गाने ने सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की थी। सॉन्ग को देश-विदेश की मीडिया वेबसाइट ने भी कवर किया था।

बता दें कि यह गाना एक्टर धनुष ने खुद गाया था, जिसे पूरा रिकॉर्ड करने में 20 मिनट लगे थे। जब यह रिलीज हुआ था तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह रिकॉर्ड ब्रेकिंग सॉन्ग बन जाएगा।

ऊ अंटवा गाना (Oo Antava Song)

Oo Antava Song

यह गाना पुष्पा फिल्म का है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। यह गाना काफी एनर्जी से भरा हुआ है, जिसे सुन कर हम खुद ही झूमने लगते हैं। इस गाने में अल्लू अर्जुन के साथ साउथ की सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभू बेहद हॉट अंदाज में नजर आई थीं। इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने किया था। (पत्नी स्नेहा रेड्डी से पहली बार ऐसे मिले थे अल्लू अर्जन)

यही वजह है कि यह गाना रिलीज होने के कुछ दिनों के अंदर ही यूट्यूब की टॉप 100 म्यूजिक वीडियोज की ग्लोबल लिस्ट में शामिल हो गया था। इतना ही नहीं, इस गाने के लिरिक्स ही ऐसे हैं जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।

नाटू नाटू गाना (Naatu Naatu Song)

Naatu Naatu Song

यह गाना आरआरआर मूवी का है, जिसने थिएटर्स पर रिलीज होते ही लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली थी। सिर्फ गाने ने ही नहीं, बल्कि फिल्म आरआरआर ने भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब नाम कमाया है। साथ ही, इस गाने पर राम-चरण और जूनियर एनटीआर के डांस में भी लोगों का खूब दिल जीता था। बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर आम जनता तक ने नाटू-नाटू गाने पर जमकर डांस किया था।

बता दें कि यह फिल्म साल 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार राम चरण, जूनियर एनटीआर अहम किरदार में नजर आए थे। इन दोनों के अलावा, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी फिल्म का हिस्सा थे।

इसे जरूर पढ़ें-एक्टिंग ही नहीं, बेहतरीन सिंगिंग भी करते हैं यह फिल्मी सितारे

इन गाने के अलावा So on गाने ने भी सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी। आपको कौन- सा साउथ का गाना पसंद है। हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

साथ ही, अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit_ (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • जेलर में तमन्ना भाटिया और रजनीकांत पर फिल्माया गया कालवा वायरल गाना किस गायक ने गाया है?

    जेलर में तमन्ना भाटिया और रजनीकांत पर फिल्माया गया गाना शिल्पा राव ने गाया है।