Why Bhool Chuk Maaf is Not Releasing in Theatres: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ' भूल चूक माफ' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' पहले थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया गया है। भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर को ध्यान में रखते हुए, फिल्म के मेकर्स ने इतना बड़ा फैसला लिया है।
वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। राजकुमार राव की फिल्म को लेकर लोगों के मन में अब कई तरह के सवाल घूम रहे हैं। आइए जानें, भूल चूक माफ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी? भूल चूक माफ अब कितनी तारीख को रिलीज होगी?
View this post on Instagram
फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने भूल चूक माफ को अब थिएटर की जगह सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। टीम की ओर से एक पोस्ट शेयर किया गया है। पोस्ट में फिल्म की रिलीज को लेकर बदले गए इस फैसले की वजह भी बताई गई है। दिनेश विजान और प्राइम वीडियो की तरफ से जारी बयान में लिखा गया, "देश में बीते दिनों जो कुछ भी हुआ है, उसे लेकर सरकार सुरक्षा की कड़ी तैयारी कर रही है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैडडॉक फिल्म्मस और अमेजन की टीम ने भूल चूक माफ को सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम करने का फैसला लिया है।"
View this post on Instagram
राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म भूल चूक माफ पहले देशभर में 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। देश में चल रहे हालातों को ध्यान में रखते हुए, अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने का फैसला लिया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भूल चूक माफ 16 मई 2025 को रिलीज होगी। देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से फिल्म को थिएटर की जगह ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। अब आप घर बैठे ही फिल्म का मजा ले पाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।