Ami Je Tomar Song: अपकमिंग फिल्म 'भूल-भुलैया 3' का मोस्ट अवेटेड सॉग्न 'आमी जे तोमार' रिलीज हो चुका है। भूल-भुलैया-1 से लेकर ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त, इस गाने की इस फिल्म में एक खास जगह है। जहां पहली फिल्म में विद्या बालन ने मंजुलिका किरदार से लोगों का मनोरंजन किया। भूल-भुलैया-2 में कार्तिक आर्यन और अब तीसरी किस्त में पहले दो किरदारों के साथ माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं अब पहली किस्त में आया गाना 'आमी जे तोमार' इस किस्त में नए वर्जन में लाया गया है। इसमें एक्सप्रेशन क्वीन माधुरी दीक्षित और विद्या बालन एक-दूसरे के सामने नजर आ रही हैं।
ट्रेलर में दिखी थी इस गाने की झलक
View this post on Instagram
अगर आपने गौर किया हो तो बता दें, 'आमी जे तोमार 3.0' गाने की झलक फिल्म के ट्रेलर में नजर आया था। 'आमी जे तोमार' गाना मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में रिलीज किया गया है। प्रीतम द्वारा रचित इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है।
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर कल इस गाने का एक प्रोमो साझा किया था। वीडियो शेयर कर एक्टर ने लिखा था कि “सिनेमैटिक तमाशा देखने के लिए तैयार हो जाइए! #AmiJeTomar3.0 गाना कल रिलीज होगा! #भूलभुलैया3 1 नवंबर को सिनेमाघरों में।
इसे भी पढ़ें-'द बकिंघम मर्डर्स' के अलावा ये हैं करीना कपूर के करियर की जबरदस्त फिल्में
नए वर्जन में रिलीज हुआ 'आमी जे तोमार'
यह गाना 2007 में आई फिल्म के मूल ट्रैक का रीप्राइज्ड वर्शन है, जिसमें विद्या बालन मंजुलिका के किरदार में नजर आई थीं। इस नए वर्जन में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित थिरकती हुईं नजर आ रही हैं। बता दें इस गाने का ऑडियो ट्रैक बुधवार को रिलीज किया गया, जबकि इसका वीडियो आज यानी 25 अक्टूबर को रिलीज किया गया है।
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
View this post on Instagram
फिल्म में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के साथ कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और अन्य कलाकार भी हैं। भूल-भुलैया-3 में आर्यन, रूह बाबा के किरदार में, जबकि माधुरी दीक्षित, विद्या बालन मंजुलिका का किरदार निभा रही हैं। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, विजय राज और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 01 नवंबर, 2024 को सिंघम अगेन को टक्कर देती हुई नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें-रणबीर कपूर की रामायण में दिखेगा ये खास स्टंट, जानें कौन करेगा डिजाइन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Instagram, youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों