herzindagi
omg  release date

OMG 2 का Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने दिया A Certificate, जानें कुछ खास बातें

OMG 2 फिल्म के कुछ सीन को लेकर विवाद की स्थिति भी बनी हुई है। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है। 
Editorial
Updated:- 2023-08-04, 11:53 IST

अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म OMG (Oh My God) के सक्सेस के बाद एक बार फिर दर्शकों के लिए इसका दूसरा पार्ट यानी फिल्म OMG का सीक्वल आ गया है। पार्ट वन में परेश रावल ने भगवान के ऊपर केस किया था और अक्षय कुमार ने भगवान का रोल प्ले किया था। OMG के पार्ट वन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ऐसे में आज 3 अगस्त को OMG 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसका इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे।  

OMG 2 फिल्म का ट्रेलर (OMG 2 Trailer)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

 

  • OMG 2 फिल्म पार्ट वन की तरह ही काफी शानदार लग रही। फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं।
  • पंकज त्रिपाठी फिल्म में भगवान शिव के परम भक्त का रोल निभा रहे हैं।
  • ट्रेलर में देख सकते हैं कि कांति शरण मुद्गल (पंकज त्रिपाठी) अपने बच्चे के लिए कोर्ट में न्याय मांग रहे हैं।
  • फिल्म में सेक्शुअल एजुकेशन के मुद्दे को उठाया गया है, कहानी की बात करें तो यह फिल्म लड़के की सुसाइड से शुरू होकर कोर्ट रूम ड्रामा तक पहुंचती है।
  • फिल्म में पंकज त्रिपाठी के बेटे की मृत्यु हो जाती है, जिसके न्याय के लिए वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं।

OMG फिल्म को मिला A Certificate

सेंसर बोर्ड (Central Board of Film Certification) ने ओएमजी फिल्म को A यानि एडल्ट सर्टिफिकेट दिया है। यह सर्टिफिकेट उन फिल्मों को दिया जाता है, जिन्हें सिर्फ 18 साल या उससे अधिक उम्र वाले ही व्यक्ति देख सकते हैं। 

OMG 2 से जुड़ी खास बातें

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

  • OMG 2 के मेकर्स पहले  धार्मिक फिल्म होने के बावजूद भी इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट (ए-एडल्ट ओनली) मिला है। यानी इस फिल्म को 18 साल की उम्र से कम लोग नहीं देख सकते।
  • बीते दिनों सोशल मीडिया पर यह चर्चा हो रही थी कि सेंसर बोर्ड इस फिल्म के कुछ सीन्स और डायलॉग पर कट लगाएगा, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं है। खबरों के मुताबिक ओएमजी 2 के कुछ सीन्स, डायलॉग और कुछ सीन्स को फिल्म निर्माताओं ने चेंज किया है।
  • जहां पिछली बार पार्ट वन में अक्षय कुमार भगवान श्री कृष्ण बने थे, वहीं इस बार शिव जी के रूप में नजर आ रहे हैं।

कब होगी OMG 2 रिलीज

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

OMG 1 के सफलता के बाद अक्षय कुमार (अक्षय कुमार के अफेयर के किस्से) और पंकज त्रिपाठी की ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्टर और टीजर के रिलीज होने के बाद इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। वहीं अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के जुगलबंदी को देखने के लिए दर्शक 11 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब फिल्म सिनेमाघरों में नजर आएगी।

इसे भी पढ़ेंः  क्या आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं अनन्या पांडे?

OMG 2 के स्टार कास्ट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

OMG 2 में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे। पोस्टर और टीजर में उनका यह लुक बहुत खास लग रहा है। अक्षय कुमार के फैंस उनके शिव जी के रूप को काफी पसंद कर रहे हैं। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में मिर्जापुर के कालीन भईया ऊर्फ पंकज त्रिपाठी और  यामी गौतम भी नजर आएंगे। OMG 2 में यामी गौतम (यामी गौतम के शानदार लुक्स) वकील की भूमिका में निभा रही हैं।

इसे भी पढ़ेंः  Dream Girl 2 Trailer: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की 'ड्रीम गर्ल 2' क्यों है खास? देखें हाइलाइट्स

 

ये रही फिल्म OMG 2 के ट्रेलर से जुड़ी कुछ जानकारी, अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।