बॉलीवुड फिल्मों को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी होना कोई नई बात नहीं है। कई फिल्में कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी हैं। कुछ फिल्में तो ऐसी रही हैं, जिन्हें बैन करने की मांग इतनी बढ़ी कि इन फिल्मों को रिलीज करना ही मेकर्स के लिए काफी मुश्किल हो गया है। हाल ही में, आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म 22 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज से पहले विवादों में थी और विवादों के चलते, इसकी रिलीज को पोस्टपोन भी किया गया था। फिल्म में साधुओं और धार्मिक नेताओं की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है, ऐसा कहकर फिल्म की रिलीज को बैन करने की मांग चल रही थी। पहले भी कई फिल्में अलग-अलग कारणों से विवादों में आ चुकी हैं। जुनैद खान की तरह कई स्टार्स ऐसे रहे हैं, जिनकी डेब्यू फिल्म ही विवादों में घिर गई थी। चलिए, आपको बताते हैं कि किन सेलेब्स की डेब्यू फिल्में विवादों में फंसी थीं?
सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ'
साल 2018 में रिलीज हुई सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' भी विवादों में फंसी थी। फिल्म में सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थीं। फिल्म 2013 में केदारनाथ में आई बाढ़ के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। इस फिल्म में सुशांत ने एक मुस्लिम लड़के का और सारा ने हिंदू लड़की का किरदार निभाया था। फिल्म को लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप लगा था। फिल्म में सारा और सुशांत के किसिंग सीन पर भी खूब विवाद हुआ था और फिल्म को कई जगहों पर बैन करने की डिमांड भी उठी थी।
माहिरा खान की डेब्यू फिल्म 'रईस'
माहिरा खान ने बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' से डेब्यू किया था। फिल्म के एक सीन को लेकर, शाहरुख खान पर मुस्लिम धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था। फिल्म कुछ पॉलिटिकल कारणों से भी विवादों में आई थी। हालांकि, बाद में यह रिलीज भी हुई और इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला।
आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि'
सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म 'लवरात्रि' भी विवादों में फंसी थी। इसे सलमान खान ने ही प्रोड्यूस किया था। फिल्म के टाइटल की हिंदू फेस्टिवल नवरात्रि से समानता को लेकर हिंदू धर्म संगठनों से इस पर आपत्ति जताई थी। इसे लेकर कई जगह सलमान खान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी। बाद में फिल्म का नाम 'लवयात्री' कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- 'चंदू चैंपियन' बनकर छाए हुए हैं कार्तिक आर्यन, पहली फिल्म और पहले एड से इतनी की थी कमाई
इनमें से किस स्टार की डेब्यू फिल्म आपको सबसे अच्छी लगी थी, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। म आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- आमिर खान की रिजेक्ट की हुई इन फिल्मों ने शाहरुख और सलमान को बनाया स्टार
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों