70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों ( 70th National Film Awards) का ऐलान हो चुका है। इस बार अवॉर्ड की लिस्ट में हिन्दी फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्मों का दबदबा रहा। कल यानी 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा हुई। ये पुरुस्कार 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए घोषित किए गए। यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है। कांतारा के लिए Rishab Shetty को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं, इस साल 'ब्रह्मास्त्र' का जलवा रहा। चलिए, आपको बताते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट।
70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में 'ब्रह्मास्त्र' का जलवा
इस साल 'ब्रह्मास्त्र' को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बड़ी कामयाबी मिली है। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी और इसे तीन श्रेणियों में पुरुस्कार मिले हैं। इस फिल्म के गीत 'केसरिया' के लिए, अरिजीत सिंह को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा, संगीतकार प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए अवॉर्ड मिला। फिल्म ने तीसरा अवॉर्ड बेस्ट एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक्स के लिए जीता है। इस फिल्म को तीन अवॉर्ड मिलने पर, फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने खुशी जाहिर की है।
साउथ फिल्मों का रहा दबदबा
70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर श्रेणी में कन्नड़ फिल्म कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी विजेता रहे और मलयालम फिल्म आट्टम को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरुस्कार मिला। नित्या मेनन को फिल्म तिरूचित्रमबलम के लिए, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। कन्नड़ सिनेमा में फिल्म 'कांतारा' ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया।
मनोज बाजपेयी को मिला स्पेशल मेंशन
मनोज बाजपेयी अपनी दमदार अदायगी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने एक बार फिर, अपनी अदाकारी का दम दिखाया है। साल 2022 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मनोज बायपेयी की फिल्म 'गुलमोहर' रिलीज हुई थी और इसके लिए, उन्हें स्पेशल मेंशन मिला है। वहीं, इस फिल्म को भी बेस्ट हिन्दी फिल्म का अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर लीड रोल्स में थे। शर्मिला टैगोर ने अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है।
44 कैटेगरीज में दिए गए नेशनल अवॉर्ड
Union Minister @AshwiniVaishnaw was presented the list of award winners of 70th #NationalFilmAwards for the year 2022, by Rahul Rawail, Chairperson of the Feature Film Jury; Nila Madhab Panda, Chairperson of the Non-Feature Film Jury; and Gangadhar Mudalair, Chairperson of the… pic.twitter.com/cohHUqraAj
— PIB India (@PIB_India) August 16, 2024
इस साल नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इस बार कुल 44 कैटेगरीज में अवॉर्ड दिए गए। इन पुरुस्कारों का आयोजन, हर साल भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंडर आने वाला फिल्म महोत्सव निदेशालय करता है। विजेताओं का चयन ज्यूरी करती है। इस साल, 27 फीचर फिल्म्स, 15 नॉन फीचर फिल्म्स और 2 बेस्ट राइटिंग इन सिनेमा कैटेगरी में ये अवॉर्ड्स दिए गए।
यह भी पढ़ें- साउथ की इन फिल्मों को हिंदी में यूट्यूब पर देख सकते हैं आप, जबरदस्त कहानी के साथ एक्शन का मिलेगा तड़का
70 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट
- बेस्ट हिंदी फिल्म - गुलमोहर
- बेस्ट डायरेक्टर - सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (बैकग्राउंड) - ए आर रहमान (पोन्नियिन सेल्वन 1)
- बेस्ट पॉपुलर फिल्म अवॉर्ड - कांतारा (ऋषभ शेट्टी)
- बेस्ट फीचर फिल्म - अट्टम (मलयालम)
- बेस्ट कन्नड़ फिल्म - केजीएफ चैप्टर 2
- बेस्ट तमिल फिल्म - पोन्नियिन सेल्वन 1
- बेस्ट फीचर फिल्म ऑन नेशनल (सोशल इश्यू) - कच्छ एक्सप्रेस (गुजराती)
- बेस्ट तेलुगू फिल्म - कार्तिकेय 2
- बेस्ट मराठी फिल्म - वाल्वी
- बेस्ट बंगाली फिल्म - काबेरी अंतराधन
- बेस्ट ताइवा फिल्म - सिकाइसल
- बेस्ट मलयालम फिल्म - सऊदी वेल्लक्का
- बेस्ट असमी फिल्म - ईमुथी पुथी
- बेस्ट एक्टर - ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
- बेस्ट एक्ट्रेस - नित्या मेनन (थिरुचित्रम्बलम), मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस)
- स्पेशल मेंशन अवॉर्ड - मनोज बाजपेयी (बेस्ट एक्टर- गुलमोहर)
- बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल - नीना गुप्ता (ऊंचाई)
- बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल - पवन राज मल्होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
- बेस्ट फिल्म की एनिमेशन-विजुअल इफेक्ट्स - ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 (अयान मुखर्जी)
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) - बॉम्बे जयश्री (सउदी वेल्लक्का)
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) - अरिजीत सिंह (केसरिया, ब्रह्मास्त्र)
- बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड - प्रीतम (ब्रह्मास्त्र)
- बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड - नौशाद खान (फौजा-हरियाणवी मूवी)
- बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफी - केजीएफ चैप्टर 2
- बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड - अट्टम (मलयालम)
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन - अपराजितो
यह भी पढ़ें- बाजीगर से लेकर बाजीराव-मस्तानी तक, सलमान की ये रिजेक्टेड फिल्में हुई थीं ब्लॉकबस्टर
आपका पसंदीदा एक्टर या फिल्म कौन-सी है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों