Movies based on South Korean Films: भारत में इन दिनों कोरियन फिल्मों और ड्रामा का काफी क्रेज चल रहा है। हर कोई कोरियन मूवीज और सीरीज का दीवाना है। इंडिया में लोग अब कोरियन फिल्म देखना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर कोरियन लव स्टोरीज काफी ट्रेंड में हैं। लोग कोरियर फिल्मों से इतना ज्यादा इंस्पायर हो रहे हैं कि उनके जैसा दिखने और पहनने की होड़ सी चल पड़ी है। वहीं, कोरियन्स को कॉपी करने की रेस में बॉलीवुड भी पीछे नहीं है।
आप शायद ये बात जानते भी ना हों कि बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं, जो हिट कोरियन फिल्मों के रीमेक हैं। आइए आज आपको बताते हैं, ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में, जो हिट कोरियन फिल्मों के रीमेक हैं।
यह भी देखें- कपिल शर्मा का शो छोड़ने को लेकर 'पिंकी बुआ' ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'इतना टॉर्चर हो गया था...'
आवारापन (2007)
इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन साल 2007 में रिलीज हुई थी। आपको जानकर हैरत होगी, यह फिल्म कोरियन फिल्म Bittersweet की रीमेक है। कोरियन फिल्म Bittersweet साल 2005 में रिलीज हुई थी। फिल्म आवारापन में इमरान हाशमी और श्रेया सरन मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। इसे आप प्राइम वीडियोज पर देख सकते हैं।
राधे (2021)
सलमान खान की फिल्म राधे भी कोरियन फिल्मों से इंस्पायर्ड है। यह फिल्म कोरियन फिल्म The Outlaws का रीमेक है। सलमान की राधे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास काम नहीं कर पाई, लेकिन The Outlaws ने खूब कमाई की थी और इसे लोगों का प्यार भी मिला था। ये सुपर हिट फिल्म रह चुकी है। राधे फिल्म को आप जी 5 पर देख सकते हैं।
एक विलेन (2014)
श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म विलेन को खूब प्यार मिला था। फिल्म काफी हिट साबित हुई थी। बता दें कि ये फिल्म कोरियन फिल्म I Saw the Devil की रीमेक है। इसे आप हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।
बर्फी (2012)
रणबीर कपूर स्टारर बर्फी को ऑडियंस का खूब प्यार मिला था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपर-हिट रही, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि रणबीर की यह मूवी कोरियन फिल्म Lover’s Concerto का रीमेक है। फिल्म बर्फी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
धमाका (2021)
कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका को काफी पसंद किया गया था। फिल्म ने लाइमलाइट भी खूब बटोरीं। वहीं, फिल्म में कार्तिक की एक्टिंंग को भी काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म कोरियन The Terror Live का रीमेक मानी जाती है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
यह भी देखें- ‘कुली’ से लेकर ‘ठग लाइफ’ तक, साल 2025 में पर्दे पर तहलका मचाने वाली हैं ये तमिल फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram/youtube/prime video/IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों