herzindagi
how do you build friendship with children

पेरेंट्स नहीं दोस्त बनकर करें बच्चों से बात, मिलेगा फायदा

बच्चे अक्सर पेरेंट्स से नाराज हो जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए आप कुछ बातों को ध्यान में रख सकते हैं। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Guest Author
Editorial
Updated:- 2023-03-20, 16:10 IST

पेरेंट्स बनने के बाद आप ना केवल खुद के लिए जीते हैं बल्कि आपके ऊपर बहुत सी जिम्मेदारियां भी आती हैं। जैसे बच्चों का पालन पोषण करना। मैं देखती हूं कि अक्सर मेरे बच्चे छोटी-छोटी बातों पर रूठ जाते हैं। ऐसा सिर्फ एक बार नहीं होता जिस वजह से पेरेंट्स के लिए समझना मुश्किल हो जाता है कि बच्चे के साथ अच्छा रिलेशन कैसे मनाया जाए। आज मैं आपको यही बताने वाली हूं कि आप बच्चों के साथ अच्छा बांड कैसे बना सकते हैं।

ऐसा बर्ताव बिल्कुल ना करें

बच्चों के साथ कभी भी गुस्से में बात ना करें। अगर आप उनके साथ हमेशा नाराजगी से पेश आएंगे तो वो भी आपसे अच्छे से बात नहीं करेंगे। समझने वाली बात यह है कि एक बच्चे और पेरेंट्स की उम्र में जमीन-आसमान का अंतर होता है। ऐसे में उनसे हमेशा समझदारी की अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए।

build good relation with children

दोस्त बनकर रहें

बच्चों के साथ दोस्त बनकर रहना उन्हें खुश रखने का सबसे बढ़िया तरीका है। अगर आप बच्चों के साथ दोस्त बनकर रहेंगे तो वो भी सामने से खुलकर बातें साझा करेंगे। आपको बातें बताएंगे और पहले के मुकाबले ज्यादा सुनने-समझने की भी कोशिश करेंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

दूसरे बच्चों से कभी भी अपने बच्चों को जोड़कर ना देखें। हम पेरेंट्स अक्सर इच्छा रखते हैं कि हमारा बच्चा दूसरे बच्चों की तरह पढ़ाई करें, हर चीज में आगे रहे और सबसे जरूरी हर चीज में अपना बेस्ट दे। ऐसा करना मुमकिन नहीं है। आपकी यह आदत बच्चों और पेरेंट्स के बीच गैप क्रिएट कर सकती है।

तो इस तरह से आप भी अपने बच्चों से दोस्ती बड़ा सकते हैं। लेखिका- प्रिया वर्मा (वह एक डॉक्टर हैं और उन्हें घूमने का बड़ा शौक है। उन्हें लोगों से मिलना-जुलना बहुत पसंद है)

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Photo Credit: HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।