herzindagi
how to build strong bonding with your kids in hindi

अपने बच्चों के साथ इस तरह मेरी बॉन्डिंग हुई स्ट्रांग

अगर आप भी अपने बच्चे के साथ अपने रिलेशनशिप के बॉन्ड को स्ट्रांग करना चाहती हैं, तो मेरी बताई हुई इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Guest Author
Editorial
Updated:- 2023-06-08, 17:00 IST

आजकल के बिजी शेड्यूल में किसी के पास इतना भी टाइम नहीं होता की वो अपने परिवार के साथ समय बिता सके। कई बार ऐसा होता है कि, हम बच्चों के लिए भी समय नहीं निकाल पाते। जिसके कारण बच्चों के साथ हमारा रिश्ता कच्चा होने लगता है लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसी टिप्स बताऊंगी जिससे आपके बच्चों के साथ आपकी बॉन्डिंग स्ट्रांग बन सकती है। 

बच्चों को साथ टाइम स्पेंड करें

how to create strong bonding with your kids

भले ही आपका शेड्यूल बहुत बिजी हो लेकिन हफ्ते में एक बाहर आउटिंग के लिए जा सकती पर अगर आप आउटिंग प्लान नहीं कर सकती हैं, तो आप घर पर रहकर ही अपने बच्चे के साथ टाइम स्पेंड करें। उन्हें पार्क में घुमाने ले जाएं, साथ में बैठकर बातें करें। उन्हें अपने काम के बारे में बताएं। साथ ही कुछ ऐसे किस्से शेयर करें जिसको सुनकर उनके चेहरे पर खुशी आए। इससे आपका बच्चा आपकी ओर आकर्षित होगा। साथ ही खुद आपसे बात करेगा और समय बिताएगा। वीकेंड पर समय निकालकर आप बच्चों के साथ समय बिता सकती हैं।

2)उनकी परेशानियों को समझें 

easy tips to create strong bonding with your kids

बच्चों से ये जरूर पूछें की उनका दिन कैसा गया और उन्होंने क्या-क्या किया। उनकी परेशानी जानकर ही आप बच्चों की परेशानी सुलझा पाएंगी। आप उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। घर पर बच्चों के साथ लंच, डिनर भी जरूर करें। इससे आप उनकी पसंद और नापसंद को समझ पाएंगी। 

3)फीलिंग्स को समझें 

ways to create strong bonding with your kids

कई पैरेंट्स बच्चों से अपनी बात मनवाने की कोशिश करते हैं। कई लोग बच्चों की फीलिंग्स को नजरअंदाज कर देते हैं, पर मैं ऐसा कभी नहीं करती हूं और उनकी भावनाएं समझने की पूरी कोशिश करती हूं। इसके साथ-साथ आपको अपने बच्चे पर अपनी राय थोपने से बचना चाहिए। 

इस लेख में पूनम द्विवेदी (मेयो मेडिकल कॉलेज, बाराबंकी में सीनियर लाइब्रेरियन)ने अपने विचार लिखे हैं। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com से।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।