आजकल के बिजी शेड्यूल में किसी के पास इतना भी टाइम नहीं होता की वो अपने परिवार के साथ समय बिता सके। कई बार ऐसा होता है कि, हम बच्चों के लिए भी समय नहीं निकाल पाते। जिसके कारण बच्चों के साथ हमारा रिश्ता कच्चा होने लगता है लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसी टिप्स बताऊंगी जिससे आपके बच्चों के साथ आपकी बॉन्डिंग स्ट्रांग बन सकती है।
बच्चों को साथ टाइम स्पेंड करें
भले ही आपका शेड्यूल बहुत बिजी हो लेकिन हफ्ते में एक बाहर आउटिंग के लिए जा सकती पर अगर आप आउटिंग प्लान नहीं कर सकती हैं, तो आप घर पर रहकर ही अपने बच्चे के साथ टाइम स्पेंड करें। उन्हें पार्क में घुमाने ले जाएं, साथ में बैठकर बातें करें। उन्हें अपने काम के बारे में बताएं। साथ ही कुछ ऐसे किस्से शेयर करें जिसको सुनकर उनके चेहरे पर खुशी आए। इससे आपका बच्चा आपकी ओर आकर्षित होगा। साथ ही खुद आपसे बात करेगा और समय बिताएगा। वीकेंड पर समय निकालकर आप बच्चों के साथ समय बिता सकती हैं।
2)उनकी परेशानियों को समझें
बच्चों से ये जरूर पूछें की उनका दिन कैसा गया और उन्होंने क्या-क्या किया। उनकी परेशानी जानकर ही आप बच्चों की परेशानी सुलझा पाएंगी। आप उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। घर पर बच्चों के साथ लंच, डिनर भी जरूर करें। इससे आप उनकी पसंद और नापसंद को समझ पाएंगी।
3)फीलिंग्स को समझें
कई पैरेंट्स बच्चों से अपनी बात मनवाने की कोशिश करते हैं। कई लोग बच्चों की फीलिंग्स को नजरअंदाज कर देते हैं, पर मैं ऐसा कभी नहीं करती हूं और उनकी भावनाएं समझने की पूरी कोशिश करती हूं। इसके साथ-साथ आपको अपने बच्चे पर अपनी राय थोपने से बचना चाहिए।
इस लेख में पूनम द्विवेदी (मेयो मेडिकल कॉलेज, बाराबंकी में सीनियर लाइब्रेरियन)ने अपने विचार लिखे हैं। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों