कुछ लोगों को लगता है कि घर को साफ करना आसान है। हालांकि, असल में ऐसा नहीं है। घर को खूबसूरत और साफ बनाने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है। बावजूद इसके घर साफ नहीं होता है। मैंने अपने घर को साफ करने के लिए मार्केट से क्लीनर खरीदने की बजाए, खुद घर पर प्रोजेक्ट तैयार करने का फैसला लिया। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे घर पर क्लीनर बना सकते हैं।
फर्नीचर पर लगे घी या तेल वाले दाग के साफ करने के लिए आपको चाहिए मिनरल ऑयल और नींबू का रस। मिनरल ऑयल और नींबू का रस बराबर मात्रा में डालकर एक स्प्रे बोतल में डाल दें। आप चाहें तो थोड़ा सा पानी भी मिला सकते हैं। इस स्प्रे से आपका फर्नीचर चमक उठेगा।
फिनाइल खरीकर खर्चा करना से अच्छा है कि आप पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट मिल लें। डिटर्जेंट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बहुत स्ट्रांग होते हैं। ऐसे में फर्श साफ करने के लिए आप जैसे ही इसको यूज करेंगे आपका फर्श चमक उठेगा।
बाथरूम के अलग-अलग हिस्सों में लगी गंदगी को साफ करने के लिए बेकिंड सोडा सबसे शानदार विकल्प है। इसके लिए आपको बस बेकिंग में आधे नींबू का रस मिलाकर घोल तैयार करना है। अब इस घोल को कपड़े या स्क्रूब पर लगाएं और दाग पर रब करें। ऐसा करने पर आपका बाथरूम चमक उठेगा।
घर को साफ रखने का सबसे अच्छा तरीका कि आप दाग को कभी जाने ना दें। दाग ही एक समय के बाद जरूरत से ज्यादा गंदे हो जाते हैं और हमारे पूरे घर की लुक खराब करते हैं।
इस लेख में दिए गए विचार गीता देवी के हैं जो उत्तराखंड की रहने वाली एक गृहिणी हैं। उन्हें परिवार के साथ समय बिताना बहुत पसंद हैं। वह अपने बच्चों के साथ खूब मस्ती करती हैं। उन्हें अलग-अलग विषयों पर बातें करना भी पसंद है।
Photo Credit: HerZindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।