घर की सफाई के लिए ऐसे बनाएं क्लीनर

घर की सफाई के लिए आप घर पर ही क्लीनर बना सकते हैं। इस लेख में मैं आपको इसी विषय के बारे में बताउंगी। 

 
cleaning tips for home

कुछ लोगों को लगता है कि घर को साफ करना आसान है। हालांकि, असल में ऐसा नहीं है। घर को खूबसूरत और साफ बनाने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है। बावजूद इसके घर साफ नहीं होता है। मैंने अपने घर को साफ करने के लिए मार्केट से क्लीनर खरीदने की बजाए, खुद घर पर प्रोजेक्ट तैयार करने का फैसला लिया। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे घर पर क्लीनर बना सकते हैं।

फर्नीचर को ऐसा करें साफ

फर्नीचर पर लगे घी या तेल वाले दाग के साफ करने के लिए आपको चाहिए मिनरल ऑयल और नींबू का रस। मिनरल ऑयल और नींबू का रस बराबर मात्रा में डालकर एक स्प्रे बोतल में डाल दें। आप चाहें तो थोड़ा सा पानी भी मिला सकते हैं। इस स्प्रे से आपका फर्नीचर चमक उठेगा।

home cleaning hacks

कैसे साफ करें फर्श

फिनाइल खरीकर खर्चा करना से अच्छा है कि आप पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट मिल लें। डिटर्जेंट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बहुत स्ट्रांग होते हैं। ऐसे में फर्श साफ करने के लिए आप जैसे ही इसको यूज करेंगे आपका फर्श चमक उठेगा।

बेकिंड सोडा करें यूज

बाथरूम के अलग-अलग हिस्सों में लगी गंदगी को साफ करने के लिए बेकिंड सोडा सबसे शानदार विकल्प है। इसके लिए आपको बस बेकिंग में आधे नींबू का रस मिलाकर घोल तैयार करना है। अब इस घोल को कपड़े या स्क्रूब पर लगाएं और दाग पर रब करें। ऐसा करने पर आपका बाथरूम चमक उठेगा।

जमने ना दें गंदगी

घर को साफ रखने का सबसे अच्छा तरीका कि आप दाग को कभी जाने ना दें। दाग ही एक समय के बाद जरूरत से ज्यादा गंदे हो जाते हैं और हमारे पूरे घर की लुक खराब करते हैं।

इस लेख में दिए गए विचार गीता देवी के हैं जो उत्तराखंड की रहने वाली एक गृहिणी हैं। उन्हें परिवार के साथ समय बिताना बहुत पसंद हैं। वह अपने बच्चों के साथ खूब मस्ती करती हैं। उन्हें अलग-अलग विषयों पर बातें करना भी पसंद है।

Photo Credit: HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP