वो कहते हैं ना....कि अगर किसी चीज़ को पूरी शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे मिलाने में लग जाती है.... फिर चाहे दुनिया अपने खिलाफ क्यों ना हो.. ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ और बारह साल बाद आखिरकार हमारी मोहब्बत को एक नाम मिला। बहुत मुश्किलों का सामना करने के बाद हमारे पेरेंट्स ने शादी के लिए हां की थी और वो भी हमारी खुशी के लिए।
मैं प्रिया शर्मा अब एक हाउसवाइफ हूं। मैं लखनऊ से हूं और अब अपनी ससुराल दरिया गंज में रह रही हूं। वो कहते हैं ना कि शादी के बाद लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है। घर चलाने की पूरी जिम्मेदारी हमारे ऊपर ही होती है और मैं तो घर की सबसे बड़ी बहु हूं। ऐसे में मेरे लिए शादी के बाद ससुराल वालों का दिल जीतना बहुत मुश्किल था.. खासकर मेरी सास का।
ये तो आपने देखा या फिर सुना होगा कि सास और बहू की कुछ ज्यादा नहीं बनती...., सिर्फ चुनिंदा सास ही अपनी बहु से सेटिस्फाइड हो पाती हैं..उनकी काम की तारीफ करती हैं। पर मेरी सास ने तो पहले दिन ही मेरी तारीफों के पुल बांध दिए थे.. जब मेरा खाने पर हाथ लगा था। वो एक कहावत है ना इंसान के दिल का रास्ता उसके पेट से गुजर कर जाता है।
साथ ही, दिवाली का त्यौहार और तरह-तरह की रस्में, रीति-रिवाज....जिसे फॉलो करने या निभाने के लिए नर्वसनेस रहती है। ऐसे में यही टेंशन रहती है कि ससुरालवालों खासकर सास को इंप्रेस कैसे किया जाए? हालांकि, ससुराल वालों का दिन जीतने के कई तरीके हैं, लेकिन कुछ अच्छा बनाया जा सकता है।
घर को खूबसूरत तरीके से डेकोरेट किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप अपनी ससुराल वालों का दिल जीतना चाहते हैं, तो मेरी अपनाई गई टिप्स को फॉलो करें। यकीनन ये टिप्स आपके लिए भी मददगार साबित हो सकती हैं।
दिवाली पर बनाई पहली बार रंगोली
आज से पहले हमारी सासुराल में रंगोली बनाने का रिवाज नहीं था और मैंने यह रिवाज तोड़ दिया। दिवाली के मौके पर पहली बार रंगोली बनाई और मेरे हाथों की रंगोली मेरी सास को इतनी पसंद आई कि उन्होंने मेरी तारीफों के पुल पूरी ससुराल में बांध दिए। आप भी दिवाली के मौके पर अपने घर को खूबसूरत लुक दे सकते हैं।
घर को किया खूबसूरत तरीके से डेकोरेट
दिवाली का मौका हो और घर सजा हुआ न हो .....ऐसा हो ही नहीं सकता...। तो बस ससुराल वालों का दिल जीतने के लिए मैंने भी यही किया। इस बार डेकोरेशन करने के लिए मैंने लाइट्स के साथ-साथ फूलों का भी इस्तेमाल किया। फूलों से मेरा घर बहुत ही खूबसूरत लग रहा था, आप भी यह टिप फॉलो कर सकते हैं।
दिवाली पर बनाई स्पेशल डिश
दिल जीतने की बात हो और खाना शामिल न किया जाए....ऐसा हो ही नहीं सकता। अगर किसी का दिल जीतना है तो उसे स्वादिष्ट पकवान बनाकर खिला दो.. बस हो गया हमारा काम। मैंने भी ऐसे ही किया और अपने घर सबसे ज्यादा बनने वाली स्वीट डिश सेवई ससुराल वालों को बनाकर खिलाया। यकीन मानिए सबको इतना पसंद आया कि आप मैं इसे हफ्ते में तीन बार खिलाती हूं। आप भी इस रेसिपी को जरूर कर सकते हैं।
प्रिया शर्मा
(प्रिया शर्मा एक हाउस वाइफ हैं। इस लेख में दिए गए विचार उनके अपने हैं।)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों