herzindagi
how to celebrate your first diwali after marriage in hindi

मैंने इन टिप्स से जीता अपने ससुराल वालों का दिल, दिवाली बन गई यादगार

अगर आप अपने ससुराल वालों का दिल जीतना चाहते हैं, तो इस लेख में बताई गई टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकती है, क्योंकि ये टिप्स मैंने अपने ससुराल वालों का दिल जीतने के लिए अपनाए थे। <div>&nbsp;</div>
Guest Author
Editorial
Updated:- 2023-09-13, 16:00 IST

वो कहते हैं ना....कि अगर किसी चीज़ को पूरी शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे मिलाने में लग जाती है.... फिर चाहे दुनिया अपने खिलाफ क्यों ना हो.. ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ और बारह साल बाद आखिरकार हमारी मोहब्बत को एक नाम मिला। बहुत मुश्किलों का सामना करने के बाद हमारे पेरेंट्स ने शादी के लिए हां की थी और वो भी हमारी खुशी के लिए।

मैं प्रिया शर्मा अब एक हाउसवाइफ हूं। मैं लखनऊ से हूं और अब अपनी ससुराल दरिया गंज में रह रही हूं। वो कहते हैं ना कि शादी के बाद लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है। घर चलाने की पूरी जिम्मेदारी हमारे ऊपर ही होती है और मैं तो घर की सबसे बड़ी बहु हूं। ऐसे में मेरे लिए शादी के बाद ससुराल वालों का दिल जीतना बहुत मुश्किल था.. खासकर मेरी सास का।

ये तो आपने देखा या फिर सुना होगा कि सास और बहू की कुछ ज्यादा नहीं बनती...., सिर्फ चुनिंदा सास ही अपनी बहु से सेटिस्फाइड हो पाती हैं..उनकी काम की तारीफ करती हैं। पर मेरी सास ने तो पहले दिन ही मेरी तारीफों के पुल बांध दिए थे.. जब मेरा खाने पर हाथ लगा था। वो एक कहावत है ना इंसान के दिल का रास्ता उसके पेट से गुजर कर जाता है।

Priya sharma hervoice article

साथ ही, दिवाली का त्यौहार और तरह-तरह की रस्में, रीति-रिवाज....जिसे फॉलो करने या निभाने के लिए नर्वसनेस रहती है। ऐसे में यही टेंशन रहती है कि ससुरालवालों खासकर सास को इंप्रेस कैसे किया जाए? हालांकि, ससुराल वालों का दिन जीतने के कई तरीके हैं, लेकिन कुछ अच्छा बनाया जा सकता है। 

घर को खूबसूरत तरीके से डेकोरेट किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप अपनी ससुराल वालों का दिल जीतना चाहते हैं, तो मेरी अपनाई गई टिप्स को फॉलो करें। यकीनन ये टिप्स आपके लिए भी मददगार साबित हो सकती हैं।

दिवाली पर बनाई पहली बार रंगोली

Diwali celebrations for weddings

आज से पहले हमारी सासुराल में रंगोली बनाने का रिवाज नहीं था और मैंने यह रिवाज तोड़ दिया। दिवाली के मौके पर पहली बार रंगोली बनाई और मेरे हाथों की रंगोली मेरी सास को इतनी पसंद आई कि उन्होंने मेरी तारीफों के पुल पूरी ससुराल में बांध दिए। आप भी दिवाली के मौके पर अपने घर को खूबसूरत लुक दे सकते हैं। 

घर को किया खूबसूरत तरीके से डेकोरेट 

दिवाली का मौका हो और घर सजा हुआ न हो .....ऐसा हो ही नहीं सकता...। तो बस ससुराल वालों का दिल जीतने के लिए मैंने भी यही किया। इस बार डेकोरेशन करने के लिए मैंने लाइट्स के साथ-साथ फूलों का भी इस्तेमाल किया। फूलों से मेरा घर बहुत ही खूबसूरत लग रहा था, आप भी यह टिप फॉलो कर सकते हैं। 

दिवाली पर बनाई स्पेशल डिश 

दिल जीतने की बात हो और खाना शामिल न किया जाए....ऐसा हो ही नहीं सकता। अगर किसी का दिल जीतना है तो उसे स्वादिष्ट पकवान बनाकर खिला दो.. बस हो गया हमारा काम। मैंने भी ऐसे ही किया और अपने घर सबसे ज्यादा बनने वाली स्वीट डिश सेवई ससुराल वालों को बनाकर खिलाया। यकीन मानिए सबको इतना पसंद आया कि आप मैं इसे हफ्ते में तीन बार खिलाती हूं। आप भी इस रेसिपी को जरूर कर सकते हैं।

प्रिया शर्मा

(प्रिया शर्मा एक हाउस वाइफ हैं। इस लेख में दिए गए विचार उनके अपने हैं।)

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।